हैदराबाद : Miss Universe 2021: मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में भारत की हरनाज संधू ने खिताब अपने नाम कर लिया है. 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 13 दिसंबर (सोमवार) को इजराइल में हुआ. इस प्रतियोगिता के शुरुआती स्टेज में 75 से ज्यादा खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाओं ने भाग लिया था , लेकिन टॉप 3 में तीन देशों की महिलाओं ने जगह बनाई, जिसमें भारत की हरनाज संधू भी थीं. प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर अप परागुए की नाडिया फेरेरा और तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की Lalela Maswane रहीं. फिल्म एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इस बार जज पैनल में शामिल थीं.
बता दें, भारत की झोली में 21 साल बाद यह खिताब आया है. साल 2000 में बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता ने यह खिताब अपने नाम किया था.
हरनाज के जवाब ने जीता जजों का दिल
प्रतियोगिता में जज को हरनाज का जवाब बहुत मजबूत लगा, जिसके दम पर हरनाज के सिर मिस यूनिवर्स 2021 का ताज सजा. टॉप 3 में पहुंचीं तीनों प्रतियोगिताओं से जज ने एक सवाल किया था, 'आप दवाब का सामना कर रहीं महिलाओं को क्या सलाह देना चाहेंगी? इसपर हरनाज संधू ने मुखर होकर जवाब दिया, 'आपको यह मानना होगा कि आप सबसे अलग हैं और यही चीज आपको खूबसूरत और अन्यों से अलग बनाती हैं, इसलिए बाहर आएं, अपने लिए बोलना सीखें, क्योंकि आप अपने जीवन के खुद ही लीडर हैं.'
देश की तीसरी बेटी ने जीता खिताब