मुंबईः हरिहरण, शेफ संजीव कपूर और गायक रूपकुमार राठौर समेत कई सेलेब्स ने मिलकर लोगों का ध्यान कोविड-19 को लेकर फैल रही अफवाहों की तरफ आकर्षित किया. उन्होंने 'चप्पा चप्पा अफवाह चले' गाने के जरिए सभी को कोरोना अफवाहों से सावधान किया.
यह गाना 1996 में आई गुलजार की हिट फिल्म 'माचिस' से प्रेरित है. जिसमें हरिहरण ने सुपरहिट सॉन्ग 'चप्पा चप्पा चरखा चले' को सुरेश वाडकर के साथ मिलकर कंपोज किया था.
हरिहरण के निर्देशन में बने सुर-वायरलिस्ट्स नामक बैंड में अलग-अलग क्षेत्र के लोग शामिल हैं, जैसे कि शेफ संजीव कपूर और रणवीर बरार, अभिनेता करण और उनके भाई म्यूजिक निर्माता अक्षय हरिहरण की युवा जोड़ी, मार्केटिंग गुरू विनोद जी. नायर और हीरा व्यापारी पुनीत गुप्ता आदि.