दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

VIDEO : हरभजन सिंह का गाना 'आजा चल तू वहां' रिलीज, इस फिल्म से 'भज्जी' कर रहे डेब्यू - फिल्म फ्रेंडशिप का गाना आजा चल तू वहां रिलीज

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) उर्फ भज्जी बॉलीवुड (Bollywood) में कदम रखने जा रहे हैं. वह फिल्म 'फ्रेंडशिप' (Friendship) से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे.

हरभजन सिंह
हरभजन सिंह

By

Published : Jul 3, 2021, 10:54 PM IST

हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) उर्फ भज्जी बॉलीवुड (Bollywood) में कदम रखने जा रहे हैं. वह फिल्म 'फ्रेंडशिप' (Friendship) से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे. हरभजन के जन्मदिन (3 जुलाई) के मौके पर उनकी फिल्म का गाना 'आजा चल तू वहां' रिलीज किया गया है.

हरभजन के अलावा फिल्म में एक्शन किंग अर्जुन और लोसलिया भी लीड किरदार में होंगे. हालांकि, इससे पहले हरभजन को एक फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस में देखा गया था, लेकिन फिल्म 'फ्रेंडशिप' में वह एक लंबी भूमिका में नजर आएंगे.

ये भी पढे़ं :किताब में दावा: राहुल गांधी की फीस बनी थी अमिताभ बच्चन-गांधी परिवार में दरार की वजह

यह फिल्म तीन भाषा हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज होगी. जॉन पॉल और शाम सूर्या ने फिल्म का निर्देशन किया है. फिल्म एक दोस्तों के समूह पर आधारित है और हरभजन एक छात्र के रूप में दिखेंगे. हरभजन फिल्म में रैगिंग से बचने के लिए प्रयास करते दिखेंगे. यह एक फुल एंटरटेनमेंट फिल्म बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि फिल्म से सोशल मैसेज देने की कोशिश की जाएगी, जिसके बाद से दर्शकों को इस फिल्म का इंतजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details