हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) उर्फ भज्जी बॉलीवुड (Bollywood) में कदम रखने जा रहे हैं. वह फिल्म 'फ्रेंडशिप' (Friendship) से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे. हरभजन के जन्मदिन (3 जुलाई) के मौके पर उनकी फिल्म का गाना 'आजा चल तू वहां' रिलीज किया गया है.
हरभजन के अलावा फिल्म में एक्शन किंग अर्जुन और लोसलिया भी लीड किरदार में होंगे. हालांकि, इससे पहले हरभजन को एक फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस में देखा गया था, लेकिन फिल्म 'फ्रेंडशिप' में वह एक लंबी भूमिका में नजर आएंगे.