हैदराबाद :बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा (Geeta Basra) और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के घर एक बार फिर किलकारी गूंजी है. गीता ने शनिवार को एक बेटे को जन्म दिया है. कपल की एक लड़की हिनाया है और अब उनका परिवार पूरा हो गया है. हरभजन ने यह खुशखबरी खुद सोशल मीडिया पर साझा की है. खबर सुनने के बाद भज्जी के फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.
हरभजन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा कि उनकी पत्नी और बेटा दोनों ही स्वस्थ हैं. बता दें, हरभजन और गीता को कई बार स्पॉट होते देखा गया है. कपल ने मार्च में खुलासा किया था कि जुलाई में उनके घर दूसरा मेहमान आने वाला है.
ये भी पढे़ं :Viral Videos : एक्ट्रेस प्रियंका की हमशक्ल अलग अंदाज में रिक्रिएट करती हैं सीन