हैदराबाद : हैप्पी होली 2022:आज देशभर में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. बीते दो साल पैनडेमिक की वजह से रंगों भरा होली का त्योहार फीका पड़ा रहा था. वहीं, फिल्म जगत होली सेलिब्रेशन के लिए मशहूर है, ऐसे में सेलेब्स भी दो साल से सब्र करके बैठे रहे. अब बॉलीवुड में होली का जबरदस्त हुड़दंग काटा जाएगा और दो साल की कसर भी पूरी की जाएगी. बॉलीवुड स्टार्स इस खास मौके पर अपने फैंस को होली की शुभकामनाएं देना नहीं भूलते हैं. ऐसे में होली 2022 के मौके पर अमिताभ बच्चन से लेकर कॉमेडियन कपिल शर्मा तक ने अपने फैंस को होली की बधाई भेजी है.
सदी के 'महानायक' अमिताभ बच्चन देश में कोई भी त्योहार हो, फैंस को शुभकामनाएं देना नहीं भूलते हैं. बिग बी ने रंगों के मजेदार और हुड़दंग त्योहार होली पर अपने फैंस को दिल से शुभकामनाएं दी और फैंस के स्वस्थ जीवन और सुख-समृद्धि की कामना की है.
बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार ने फैंस को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. अक्षय कुमार की आज फिल्म 'बच्चन पांडे' सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. अक्षय ने 'बच्चन पांडे' की पूरी टीम की ओर से फैंस को होली की बधाई दी है.