दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बर्थडे स्पेशल : इस फिल्म ने बदल दी थी राजकुमार राव की जिंदगी - राजकुमार राव की फिल्में

मुंबई : राजकुमार राव बॉलीवुड के उन एक्टर्स में शामिल हैं, जो स्टार नहीं कलाकार हैं. उनकी फिल्में किसी स्टार फैक्टर के कारण नहीं बल्कि उनके एक्टिंग टैलेंट के दम पर बाक्स ऑफिस पर कमाल कर जाती हैं. आज राजकुमार राव अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर आइये जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें..

happy birthday raj kumar rao
happy birthday raj kumar rao

By

Published : Aug 31, 2020, 1:00 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की दुनिया में ऐसे कई अभिनेता हैं जो अपने लुक्स और मस्कुलर बॉडी की वजह से इंडस्ट्री में नाम कमा रहे हैं, मगर कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं जिनकी एक्टिंग, अंदाज, किरदार, फिल्मों ने उनकी सफलता की कहानी लिखी है. इसी फेहरिस्त में एक्टर राजकुमार राव का नाम भी शामिल है.

.

राजकुमार राव को फिल्मों में आज जो मुकाम हासिल है उसे बनाने में उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी. सिंगिंग में दिलचस्पी, तायक्वांदो (मार्शल आर्ट का एक रूप) में नेशनल लेवल के गोल्ड मेडलिस्ट, मिमिक्री आर्टिस्ट. राजकुमार राव के एक्टर बनने से पहले की कहानी यही है.

.

राजकुमार राव का जन्म 31 अगस्त 1984 को हरियाणा के गुरुग्राम में हुआ था. उन्हें एक्टिंग का शौक बचपन से था. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई गुरुग्राम में की, लेकिन आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने दिल्ली को अपना नया ठिकाना बनाया और दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया.

.

अपने एक्टिंग के दम पर राजकुमार ने न केवल बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई बल्कि सर्वश्रेष्ठ एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार भी अपने नाम किया है. राजकुमार राव को सिनेमाजगत में पहला ब्रेक बतौर अभिनेता 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' से मिला था.

.

इसके बाद 2011 में अभिनेता 'रागिनी एमएमएस' फिल्म में नजर आए. हालांकि पहचान 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'काय पो छे' से मिली.

.

इसके अलावा उन्होंने शैतान, शाहिद जैसी फिल्मों में भी काम किया. फिल्म 'शाहिद' लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है.

.

अभिनेता के इस स्पेशल डे पर उनकी सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों पर डालते हैं एक नज़र...

काय पो छे

गुजरात में हुए दंगों पर आधारित 'काय पो छे' तीनों दोस्तों - इशान भट्ट (सुशांत सिंह राजपूत), ओमकार शास्त्री (अमित साध) और गोविंद पटेल (राजकुमार यादव) की कहानी बयां करती है. तीनों दोस्त अपने सपनों को सच करने के लिए नई सदी में किस तरह की जद्दोजहद करते हैं इसे बहुत ही खूबसूरती के साथ इस फिल्म में दिखाया गया है. यह राजकुमार राव की बेहतरीन फिल्‍म मानी जाती है. इस फिल्म में राजकुमार राव का कैरेक्टर फिल्मफेयर के लिए भी नामांकित हुआ था.

.

शाहिद

यह एक वकील और मानवाधिकार कार्यकर्त्ता, शाहिद आज़मी के जीवन पर आधारित फिल्म है. जिनकी 2010 में मुंबई में हत्या कर दी गई थी. फिल्‍म में शाहिद आजमी का किरदार राजकुमार राव ने निभाया है. जिसके लिए राजकुमार को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाज़ा गया था.

.

अलीगढ़

यह फिल्म अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर श्रीनिवास रामचंद्र सीरस के जीवन से जुड़ी सत्य घटना पर आधारित है. उनकी कथित यौन प्रवृत्ति के कारण उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था, सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में होमोसैक्शुअल किरदार को बेहद ही संजीदगी से दिखाया गया है. फिल्‍म में राजकुमार राव ने एक पत्रकार का किरदार निभाया है. इस फिल्‍म के लिए राजकुमार को फिल्‍म फेयर का पुरस्‍कार प्रदान किया गया था.

.

ट्रैप्ड

ट्रैप्‍ड एक शानदार लव स्‍टोरी है, जिसमें शौर्य (राजकुमार राव) अपनी सहकर्मी नूरी (गीतांजली थापा) को पसंद करता है. कहानी जैसे जैसे बढ़ती है दोनों को कई संघर्षों का सामना करना पड़ता है. इस फिल्‍म के लिए राजकुमार राव को फिल्‍म फेयर क्रिटिक्‍स अवार्ड फॉर बेस्‍ट एक्‍टर से नवाजा गया था.

.

बरेली की बर्फी

इस फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के बरेली जिले पर बेस्‍ड है. जो निकोलस बैरों द्वारा लिखे गए फ्रांसीसी उपन्यास द कांटेक्ट ऑफ लव पर आधारित है. राजकुमार राव साड़ी की दुकान में सेल्‍समैन के रूप में दिखाए गए हैं. फिल्म में राजकुमार राव को काफी शरीफ दिखाया गया है. फिल्‍म में रोमांस और कॉमेडी का बेहतरीन संगम पेश किया गया है.

.

न्यूटन

न्यूटन एक बॉलीवुड कॉमेडी ड्रामा है, जिसका लेखन और निर्देशन अमित वी मसुरकर ने किया है. फिल्म की कहानी नक्‍सल प्रभावित इलाके में सालों बाद इलेक्‍शन कराने जैसे विषय पर है. यह फिल्म आपको बताती है कि लोकतंत्र सिर्फ बूथ और बटन तक सीमित नहीं है.

.

स्त्री

फिल्म एक रियल स्‍टोरी पर आधारित है, विकी (राजकुमार राव), एक बेहतरीन दर्जी जिसे भोपाल के पास के चंदेरी का मनीष मल्होत्रा कहा जाता है. विकी को अपने कस्टमर का साइज नापने तक की जरूरत नहीं पड़ती. तभी कस्बे में एक स्त्री की कहानी फैल जाती है. कहा जाता है कि यह एक चुड़ैल है जो त्‍योहारों के दिन आती है और मर्दों का शिकार करती है. फिल्‍म सिनेमाघरों में हिट रही थी.

.

हमारी अधूरी कहानी

हमारी अधूरी कहानी बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्‍मों में अपना स्‍थान रखती है. इस फिल्‍म में राजकुमार राव हरिप्रसाद के रूप में नजर आये थे. राजकुमार राव के अलावा विद्या बालन और इमरान हाशमी भी इस फिल्‍म में अहम किरदारों में नजर आये थे.

.

शादी में जरूर आना

शादी में जरूर आना राजकुमार राव की बेहद ही शानदार फिल्‍म है जो प्रेरणादायक भी है. फिल्‍म की कहानी में सत्‍येंद्र (राजकुमार राव) अपनी गर्लफ्रेंड से गजब का बदला लेते हुए नजर आते हैं और बदले की जिद में आईएएस की परीक्षा क्रैक करते हैं.

.

जजमेंटल है क्या

फिल्‍म में दो व्यक्तियों की ऐसी कहानी को प्रस्‍तुत किया गया है, जिनका जीवन वास्तविकता और भ्रम के भटकता रहता है. फिल्‍म में राजकुमार राव और कंगना रनौत दोनो ही मेंटल की भूमिका में हैं. 'मेंटल है क्या' से 'जजमेंटल है क्या' हुई इस फिल्म पर दरअसल दोनों ही शीर्षक सटीक बैठते हैं.

.

गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 में भी राजकुमार राव की दमदार एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया था.

.

फिल्मों के अलावा 2017 में राजकुमार को अल्ट बालाजी की वेब सीरिज 'बोस डेड/अलाइव' में देखा गया. इस वेब सीरिज के लिए राजकुमार राव को अपना वजन बढ़ाना पड़ा. साथ ही चेहरे पर भी बड़ा एक्सपेरिमेंट किया गया. यह वेब सीरिज नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर सामाजिक कार्यकर्ता अनुज धर की लिखी किताब 'इंडियाज बिगेस्ट कवर-अप' पर आधारित थी जिसे पुल्कित ने डायरेक्ट किया था.

.

2018 में राजकुमार की फिल्म 'ओमेर्टा' भी रिलीज हुई. 'ओमेर्टा' की कहानी आम आतंकी पर आधारित नहीं बल्कि एक असल आतंकी की कहानी पर बेस्ड है. यह शख्स आज भी बड़े-बड़े आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के बाद भी जिंदा है. फिल्म में राजकुमार राव ने अहमद उमर सईद शेख का किरदार निभाया था. वह पाकिस्तान का नागरिक है और उसने लंदन में अपनी पढ़ाई की है. पढ़े लिखे होने के बावजूद उसे आतंकी बनते हुए दिखाया गया है.

.

पिछली बार अभिनेता की फिल्म मेड इन चाइना रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ बोमन ईरानी और मौनी रॉय जैसे सितारे नजर आए थे. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता हासिल नहीं हुई थी.

.

राजकुमार के आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह अब अपनी फिल्म रुही आफ्जा को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में राजकुमार के अलावा जाह्नवी कपूर काम कर रही हैं. इसके अलावा वह फिल्म छलांग, बधाई दो और चुपके चुपके रीमेक में काम कर रहे हैं.

.

ईटीवी भारत की तरफ से राजकुमार राव को उनके जन्मदिन पर बहुत-बहुत बधाई.

.

ABOUT THE AUTHOR

...view details