मुंबई : बॉलीवुड में अभिनेता गुल्शन देवय्या आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने अभिनय से न केवल फैंस के दिलों पर बल्कि सिनेमा जगत में भी अपना लोहा मनवाया है. क्या आप जानते हैं आज का दिन गुल्शन के लिए बेहद खास है क्योंकि आज वह 41 साल के हो चुके हैं.
जी हां...आज अभिनेता गुल्शन देवय्या का जन्मदिन है. तो जलिए जानते हैं आखिर उनके फिल्मी सफर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें!..
आज के ही दिन गुल्शन का जन्म 1978 में कर्नाटक में हुआ था. उन्होंने अपने फिल्मी सफर में कई किरदार निभाएं, जो काबिले तारीफ हैं. जिनमें से शैतान, हेट स्टोरी और हंटरर जैसी फिल्में शामिल हैं. इन फिल्मों से उन्हें काफी पहचान मिली थी. एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि आप अब तक के फिल्मी सफर के बारे में क्या सोचते हैं.
तो अभिनेता बड़े ही नटखट अंदाज में कहा- "हिंदी सिनेमा जगत मैंने अभी तक काफी उतार चढ़ाव देखें हैं और मुझमें पहले से काफी मैच्योरिटी भी अब आ गई है. विश्वास नहीं होता है कि बेंगलुरु से मुंबई आकर अपने दम पर इतना नाम मैंने कमा लिया है."
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा-"मेरी कुछ फिल्में अवॉर्ड्स के लिए भी नॉमिनेट हुई हैं. जिसके चलते मैं मानता हूं कि बॉलीवुड में अब तक की मेरी जर्नी काफी शानदार रही है."
वहीं हम आपको बता दें कि गुल्शन ने राष्ट्रीय फैशन टेक्नालॉजी संस्थान से शिक्षा प्राप्त की है. उन्होंने साल 2012 में Kalliroi Tziafeta से विवाह किया था. इसके साथ ही वह बहुत जल्द अपनी आगामी फिल्म कमांडों 3 में नज़र आने वाले हैं.