मुंबई : बॉलीवुड और इंडियन टीवी जगत की जानी-मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर का आज जन्मदिन है. उनका जन्म 7 जून 1975 को हुआ था. आज वह अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं.
ऐसे में आम से लेकर खास सभी उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. टीवी स्टार्स के साथ-साथ एकता का बॉलीवुड के साथ भी अच्छा कनेक्शन है.
टीवी से लेकर बॉलीवुड तक के स्टार्स ने एकता कपूर को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
जिनमें करण जौहर, स्मृति इरानी, मौनी रॉय, पार्थ समथान और दिव्यांका त्रिपाठी सहित कई सितारों के नाम शामिल हैं.
बालाजी टेलीफ़िल्म्स ने एकता कपूर के बर्थडे पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है. इसमें टीवी जगत के लगभग सभी कलाकारों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.
इसी के साथ स्मृति ईरानी ने अपने शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के सभी एक्टर्स के साथ एक वीडियो बनाया है. जिसमें सभी अपनी-अपनी तरफ से एकता को बधाई दे रहे हैं. इस वीडियो के जरिए फैन्स को भी शो के सभी स्टार्स को एक साथ देखने का मौका मिला.
वीडियो शेयर करते हुए स्मृति ने लिखा, 'देखो 20 साल बाद सभी एकता कपूर के बर्थडे के लिए साथ आए हैं.'
इस वीडियो को देखकर एकता भी इमोशनल हो गईं. उन्होंने कमेंट किया, 'ये सब देखकर मुझे रोना आ रहा है...सभी को थैंक्यू...स्पेशयली तुम्हें स्मृति'.
मनीष मल्होत्रा ने एकता कपूर संग कई सारी फोटोज शेयर की हैं.