हैदराबाद :मुंबई की सेशन कोर्ट ने बुधवार को क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार चल रहे बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका रद्द कर दी है. यह चौथी बार है जब आर्यन खान की जमानत याचिका रद्द की गई है. आर्यन खान की जमानत याचिका एक बार फिर रद्द होने से बॉलीवुड कलाकारों ने निराशा व्यक्त करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.
फिल्ममेकर राहुल ढोलकिया और हंसल मेहता ने इस फैसले को अपमानजक और बेहुदा बताया है. इधर, आर्यन खान के वकील ने बॉम्बे उच्च न्यायालय में आर्यन की जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है.
मशहूर फिल्ममेकर राहुल ढोलकिया ने कोर्ट के इस फैसले को अपमानजक और बेहुदा करार दिया है. उन्होंने मांग की कि आर्यन खान को जल्द से जल्द रिहा किया जाना चाहिए.
ढोलकिया ने अपने ट्वीट में लिखा, अपमानजक, आप कह रहे हैं कि आर्यन के फोन से जो व्हाट्सएप चैट मिली है, उसके आधार पर उसके अंतरराष्ट्रीय रैकेट से जुड़े होने की संभावना है, जबकि उसके पास से ऐसी कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली है? कई दिनों से लगातार छानबीन करने के बाद भी आपके हाथ कुछ नहीं लगा है? आर्यन खान को रिहा करो. बता दें राहुल ने शाहरुख के साथ फिल्म रईस में काम किया था.
वहीं, मशहूर फिल्ममेकर हंसल मेहता ने बिना किसी का नाम लिए ट्वीट में गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, 'उपहास जारी है, अग्निपरीक्षा जारी है, दिल तोड़ देने वाला फैसला.'