दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'सिमरन' के सेट पर कंगना संग काम करना सबसे बुरा अनुभव था : हंसल मेहता - हेसल मेहता

फिल्ममेकर हंसल मेहता की साल 2017 में आई फिल्म 'सिमरन' अपनी रिलीज के दौरान काफी विवादों में रही. इस फिल्म में हंसल ने कंगना रनौत के साथ काम किया था. हंसल मेहता ने फिल्म की मेकिंग के बारे में खुलासा किया कि इस फिल्म पर काम करना उनके लिए दर्दभरा अनुभव रहा. सेट पर कंगना के बर्ताव से वह नाखुश थे.

Hansal Mehta recalls painful time on Simran set with Kangana Ranaut
'सिमरन' के सेट पर कंगना संग काम करना सबसे बुरा अनुभव था : हंसल मेहता

By

Published : Oct 25, 2020, 12:17 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर हंसल मेहता ने कंगना रनौत के साथ साल 2017 में 'सिमरन' फिल्म बनाई थी.

जिसे लेकर आज भी उनके मन में पछतावा है. बॉक्स ऑफिस पर तो फिल्म फ्लॉप रही, लेकिन हंसल के कंगना संग रिश्ते भी कुछ खास नहीं थे.

हंसल मेहता ने कई इंटरव्यू में बताया है कि उनका कंगना के साथ काम करने का अनुभव अच्छा नहीं था. उनकी नजरों में सेट पर सब कुछ कंगना के मुताबिक करना पड़ता था.

अब एक बार फिर हंसला मेहता ने उस फिल्म को याद किया है. कंगना पर जब सवाल पूछा गया था तो उन्होंने फिर एक्ट्रेस पर गुस्सा जाहिर किया है. हंसल कहते हैं- मै झूठ नहीं बोलूंगा. सेट के बाहर कंगना संग कुछ अच्छे लम्हे बिताए थे. हम बाहर भी जाते थे और रेस्टोरेंट में खाना भी खाते थे. कंगना मुझसे कहती थीं कि मैं कोई अच्छे रेस्टोरेंट की खोज करूं. हमने पार्टी भी की थी. लेकिन सेट पर कंगना पूरा कंट्रोल अपने हाथ में ले लेती थी. वो अच्छी परिस्थिति नहीं थी. वो तो सेट पर दूसरे कलाकारों को भी निर्देश देने लगी थीं.

वहीं हंसल ये भी बताते है कि सिमरन बनाने की वजह से उनका काफी पैसा डूब गया था. इस फिल्म ने उन्हें आर्थिक रूप से काफी कमजोर कर दिया था. वे मानते हैं कि इस फिल्म को बनाकर उन्होंने गलती कर दी थी. उन्हें कभी भी ऐसी फिल्म नहीं बनानी चाहिए थे. डायरेक्टर के मुताबिक इस फिल्म की वजह से वे मानसिक रूप से पभी परेशान हो गए थे. उन्हें अपनी थेरेपी तक करवानी पड़ गई थी.

पढ़ें : नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने गुरुद्वारे में रचाई शादी

इससे पहले एक इंटरव्यू में हंसल मेहता ने कहा था कि, कई बार मैं सोचता हूं कि मैंने इसे नहीं बनाया होता. इसकी कोई जरूरत नहीं थी. इसने मुझे दुख दिया, यह और बेहतर फिल्म हो सकती थी. इसमें एक बड़ी और अच्छी फिल्म की क्षमता थी. मैं इसको याद भी नहीं करना चाहता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details