दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

हंसल मेहता हैं 'मसकली' रीमेक से नाखुश, बताया- 'खराब' और 'कानफाड़' - हंसल मेहता मसकली रीमेक

ए.आर. रहमान और गीतकार प्रसून जोशी के बाद अब फिल्म निर्माता ने भी तारा सुतारिया और सिद्धार्थ मल्होत्रा फीचर्ड 'मसकली 2.0' को लेकर निराशा जाहिर की है. निर्माता ने कहा कि नया वर्जन 'खराब' और 'कानफाड़' है.

ETVbharat
हंसल मेहता हैं 'मसकली' रीमेक से नाखुश, बताया- 'खराब' और 'कानफाड़'

By

Published : Apr 10, 2020, 10:24 PM IST

मुंबईः फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान के मशहूर गाने 'मसकली' के रीमेक वर्जन को खराब और कानफाड़ कहा है.

नया वर्जन 'मसकली 2.0' सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया पर फिल्माया गया है और इसे तुलसी कुमार और सचेत टंडन ने गाया है.

मेहता ने ट्वीट किया, 'पुराने गानों का रीक्रिएशन रुक सकता है, अगर लोग उन्हें नकार दें. यूट्यूब पर पुराने गानों के खराब वर्जन की भरमार है और इसलिए संगीत कंपनियां इन्हें बना रही हैं. वीडियोज देखना बंद कर दें. इन गानों को सुनना बंद कर दें. इन्हें कार्यक्रम में बजाना बंद कर दें. वे रुक जाएंगे.'

उन्होंने कहा कि लोग अगर इन्हें सुनना बंद कर देंगे तो निर्माता बनान बंद कर देंगे.

मेहता ने बात को घुमाए-फिराए बिना कहा कि वह नए वर्जन के बारे में बात कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'हां मैं खराब, कानफाड़ मसकली वर्जन की बात कर रहा हूं. लेकिन पिछले 48 घंटों के इसके यूट्यूब व्यूज को देखें. फिर देखिएगा कि कैसे डीजे इसे कार्यक्रमों में बजाते हैं. और कैसे लोग इस खराब वर्जन पर झूमते हैं.'

पढ़ें- 'मसाकली 2.0' देख खुश नहीं हुए ए आर रहमान, टवीट कर कहा - 'ओरिजनल सुनो...'

इससे पहले, रहमान और गीतकार प्रसून जोशी भी इस नए वर्जन को लेकर निराशा जता चुके हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details