मुंबई :तेलुगु अभिनेत्री हंसा नंदिनी ने सोमवार को कहा कि वह स्तन कैंसर से पीड़ित हैं और इस रोग से मुकाबला करने में वह हार नहीं मानेंगी. नंदिनी ने इंस्टाग्राम पर एक बयान के साथ श्वेत-श्याम चित्र साझा किया और अपनी बीमारी के बारे में बताया है. एक्ट्रेस को 'रुद्रम्मादेवी' और 'जय लव कुश' जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता है.
नंदिनी ने अपन इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कर लिखा, 'जिंदगी मेरे सामने चाहे, जो भी चुनौती पेश करे और यह चाहे जितना भी नाइंसाफी भरा दौर हो, मैं इसके सामने झुकुंगी नहीं, मैं अपने अंदर डर और नकारात्मकता नहीं आने दूंगी, मैं हार नहीं मानूंगी, प्यार और साहस के साथ मैं आगे बढ़ूंगी'.