दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एजाज खान की 'हामिद' भारत में 1 मार्च को होगी रिलीज..... - फिल्मकार एजाज खान

फिल्मकार एजाज खान की फिल्म 'हामिद' भारत में एक मार्च को रिलीज होगी. एजाज ने कहा कि वह अपने इस कार्य को पूरे देश के सामने पेश करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

'हामिद'

By

Published : Feb 11, 2019, 7:06 PM IST

Updated : Feb 11, 2019, 7:12 PM IST

हैदराबाद : एजाज खान की फिल्म 'हामिद' भारत में एक मार्च को रिलीज होगी. प्रेस कॉन्प्रेस के दैरान फिल्मकार एजाज ने कहा कि वह अपने इस कार्य को पूरे देश के सामने पेश करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.


एजाज ने आगे कहा, "यह बहुत अच्छा एहसास है जब आप जानते हैं कि आपका काम आखिरकार पूरे देश को दिखाया जाएगा..मैं उत्साहित और नर्वस दोनों हूं."


बता दें कि यूडली फिल्म्स द्वारा निर्मित 'हामिद' में संघर्ष-ग्रस्त कश्मीर में मानव स्थिति का संवेदनशील चित्रण किया गया है.

'हामिद'


एजाज ने कहा, "यह एक महत्वपूर्ण कहानी है जिसे बताना जरूरी है.... मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छूएगी जैसा कि इसने फिल्म महोत्सवों में किया है."


आपको बता दें कि 'हामिद' एक ऐसी महिला की कहानी है, जिसका पति एक रात गायब हो जाता है और उसका बेटा पिता के साये से वंचित हो जाता है.

Last Updated : Feb 11, 2019, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details