दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दबंग 3: सलमान खान ने शेयर किया रोमांटिक सॉन्ग 'हबीबी के नैन' - सलमान खान ने शेयर किया रोमांटिक सॉन्ग हबीबी के नैन

सुपरस्टार सलमान खान स्टारर अपकमिंग एक्शन-ड्रामा फिल्म 'दबंग 3' के मेकर्स ने फिल्म का एक और ऑडियो सॉन्ग 'हबीबी के नैन' बुधवार को सोशल मीडिया पर रिलीज किया.

habibi ke nain from dababngg 3 release

By

Published : Nov 13, 2019, 3:52 PM IST

मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान उर्फ चुलबुल पांडे ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' से नया रोमांटिक ऑडियो सॉन्ग 'हबीबी के नैन' बुधवार को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

सलमान ने रोमांटिक ट्रैक को अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'नैन जिसके हैं फरेबी, गाना उनका जो हैं हमारी हबीबी. #हबीबी के नैन.'

पढ़ें- दबंग 3 का नया गाना रिलीज, पहले इश्क में 'आवारा' हुए सलमान

5 मिनट के ऑडियो सॉन्ग की शुरूआत सोलफुल म्यूजिक के साथ होती है. श्रेया घोषाल और जुबिन नौटियाल ने गाने को अपनी आवाज दी है और यह रोमांटिक कव्वाली स्टाइल नंबर है.

फिल्म के मेकर्स ने इससे पहले 'नैना लड़े' और 'यूं करके' जैसे दो और रोमांटिक ट्रैक रिलीज किए हैं. सलमान खान, सई मांजरेकर और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' अगले महीने 20 तारीख को रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details