मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान उर्फ चुलबुल पांडे ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' से नया रोमांटिक ऑडियो सॉन्ग 'हबीबी के नैन' बुधवार को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
सलमान ने रोमांटिक ट्रैक को अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'नैन जिसके हैं फरेबी, गाना उनका जो हैं हमारी हबीबी. #हबीबी के नैन.'
दबंग 3: सलमान खान ने शेयर किया रोमांटिक सॉन्ग 'हबीबी के नैन' - सलमान खान ने शेयर किया रोमांटिक सॉन्ग हबीबी के नैन
सुपरस्टार सलमान खान स्टारर अपकमिंग एक्शन-ड्रामा फिल्म 'दबंग 3' के मेकर्स ने फिल्म का एक और ऑडियो सॉन्ग 'हबीबी के नैन' बुधवार को सोशल मीडिया पर रिलीज किया.
habibi ke nain from dababngg 3 release
पढ़ें- दबंग 3 का नया गाना रिलीज, पहले इश्क में 'आवारा' हुए सलमान
5 मिनट के ऑडियो सॉन्ग की शुरूआत सोलफुल म्यूजिक के साथ होती है. श्रेया घोषाल और जुबिन नौटियाल ने गाने को अपनी आवाज दी है और यह रोमांटिक कव्वाली स्टाइल नंबर है.