दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'मिलान फैशन वीक' में हिस्सा लेंगे गुरु रंधावा, FILA से मिला निमंत्रण

गुरु रंधावा 22 सितंबर को होने वाले SS20 फैशन शो के लिए एथलेबिक ब्रांड, FILA से निमंत्रण मिला है.

Guru Randhawa to make his debut at Milan Fashion Week

By

Published : Sep 18, 2019, 8:04 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 12:45 AM IST

मुंबई : भारतीय गायक गुरु रंधावा पहली बार 'मिलान फैशन वीक' में हिस्सा लेने जा रहे हैं. दरअसल, गुरु को 22 सितंबर को होने वाले SS20 फैशन शो के लिए एथलेबिक ब्रांड, FILA से निमंत्रण मिला है.

एक इंटरव्यू में गुरु ने कहा- "मुझे लगता है कि यह मेरे लिए एक बड़ा अवसर है क्योंकि हर कोई वहां जाना चाहता है. वहीं मैंने दुनिया भर में फैशन कैपिटल के बारे में बहुत सुना है और सभी लोग MFW में भाग लेने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं."

गुरु ने आगे कहा- "पूरी तरह से FILA का प्रतिनिधित्व करने और फैशन की दुनिया से नए लोगों से मिलने के लिए मैं तत्पर हूं. यह मेरे लिए गर्व की बात है. हाल ही में गुरु रंधावा सुर्खियों में आए थे जब कनाडा में उनपर किसी ने हमला कर दिया था. हमले में गुरु के सिर और चेहरे पर काफी चोट आई थी, इसके बाद गुरु ने कनाडा में कभी भी परफॉर्म ना करने की बात की थी.

Last Updated : Oct 1, 2019, 12:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details