दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मशहूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा पर कनाडा में हमला - morni bnke

मशहूर सिंगर गुरु रंधावा टूर के लिए कनाडा में थे. वहां पर एक कॉन्सर्ट के दौरान किसी अनजान शख्स ने रंधावा पर हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए. अब वह खतरे से बाहर हैं.

मशहूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा पर कनाडा में हमला

By

Published : Jul 30, 2019, 3:24 PM IST

मुंबई:पॉपुलर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा इन दिनों अपने टूर के लिए कनाडा में थे. वहां पर रंधावा क्वीन एलिजाबेथ थियेटर में अपना शो कर रहे थे. अभी शो खत्म ही हुआ था कि एक अनजान शख्स ने उन पर हमला कर दिया. जिसमें वह घायल हो गए हैं लेकिन अब वह खतरे से बाहर हैं.

गुरु की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह अपने चेहरे के जख्म पर तौलिया लगाए नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि गुरु रंधावा के साथ मारपीट की गयी है. हालांकि इस पूरे मामले पर अभी तक गुरु रंधावा या उनकी टीम की तरफ से किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है.

वहीं उनके दोस्त प्रीत हरपाल ने रंधावा को लेकर एक पोस्ट लिखी और वही फोटो शेयर की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बता दें कि, गुरु रंधावा बॉलीवुड में भी पॉप्युलर सिंगर बन चुके हैं. हिंदी फिल्मों में वह 'पटोला', 'सूट सूट', 'बन जा रानी' और 'मोरनी बनके' के अलावा कई सुपरहिट पंजाबी गाने गा चुके हैं. देश ही नहीं दुनियाभर में गुरु रंधावा के लाखों फैन्स हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details