गुरदासपुर : लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर के उम्मीदवार सनी देओल के पक्ष में उनके पिता अभिनेता धर्मेंद्र प्रचार करने के लिए कूद पड़े हैं. इस मौके पर धर्मेंद्र ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि उन्हें लोगों से बहुत प्यार मिल रहा हैं.
Gurdaspur polls: धर्मेन्द्र ने बेटे सनी देओल के लिए लोगों से मांगा समर्थन - लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर
अभिनेता धर्मेन्द्र ने शनिवार को गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और अपने पुत्र सनी देओल के लिए लोगों से समर्थन मांगा और कहा कि चुनावों में उसकी जीत इस निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की जीत होगी.
![Gurdaspur polls: धर्मेन्द्र ने बेटे सनी देओल के लिए लोगों से मांगा समर्थन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3277312-624-3277312-1557826467682.jpg)
Gurdaspur polls: Dharmendra seeks support for son Sunny Deol
सनी के विरोधी सुनील जाखड़ को अपने बेटा जैसा कहने वाले धर्मेंद्र अपने बयान से पलट गए. उन्होंने कहा कि मैं किसी भी जाखड़ को नहीं जानता हूं, जाखड़ उनके लिए कुछ भी नहीं है. वह उसके बारे मैं कोई बात नहीं करना चाहते हैं.
धर्मेंद्र ने कहा कि एक शरीफ़ आदमी को चिंता होती है कि उसने काम कैसे करना हैं, उन्होंने आगे कहा कि हमने वक्त को काबू किया हैं और वक्त हमारे साथ है, यहां जो भी आएगा, अगर अच्छा हुआ तो जीत जाएगा और नहीं हुआ तो कोई बात नहीं.
Gurdaspur polls: Dharmendra seeks support for son Sunny Deol
Last Updated : May 14, 2019, 3:14 PM IST