दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल' का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ आउट! - janhavi kapoor in gunjan saxena: the kargil girl

जान्हवी कपूर स्टारर अपकमिंग फिल्म 'गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हुआ है. साथ ही मेकर्स ने जान्हवी कपूर के फिल्म के दो और पोस्टर रिलीज किए हैं.

gunjan

By

Published : Aug 29, 2019, 12:18 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 5:26 PM IST

मुंबईः एक्ट्रेस जान्हवी कपूर स्टारर अपकमिंग फिल्म 'गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल' का फर्स्ट लुक पोस्टर गुरूवार को रिलीज हुआ है. फर्स्ट लुक पोस्टर में जान्हवी कपूर फीचर्ड हैं.


फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने जान्हवी कपूर के फर्स्ट लुक पोस्टर को अपने टवीटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए पोस्टर आउट की जानकारी दी.

क्रिटिक ने पोस्टर के साथ ट्वीट में लिखा, "जान्हवी कपूर... #गुंजन सक्सेनाः #द कारगिल गर्ल का फर्स्ट लुक पोस्टर... शरण शर्मा द्वारा डायरेक्टेड... जी स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शन्स द्वारा प्रस्तुत... 13 मार्च 2020 रिलीज."

पढ़ें- जान्हवी ठंड को मात देकर बनेंगी 'कारगिल गर्ल'!

फर्स्ट लुक पोस्टर में जान्हवी कपूर जो रियल लाइफ गुंजन सक्सेना का रोल प्ले कर रहीं हैं, उनको फीचर किया गया है. पोस्टर में जान्हवी जान्हवी मिक्स कलर स्वेटर पहने खिलखिला कर हंसते हुए एक पेपर प्लेन को हाथ में लिए उड़ाने की तैयारी में हैं.पोस्टर के राइट साइड में नीचे लाल रंग में लिखा हुआ है, 'लड़कियां पाइलेट नहीं बनतीं', और बैकग्राउंड में आसमान में एक प्लेन उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ ही दो और पोस्टर रिलीज हुए हैं. पहले पोस्टर में गुंजन बनीं जान्हवी पाईलेट की ड्रेस पहने बटालियन के बीच गर्व से खड़ीं हैं और पूरी बटालियन उनके लिए तालियां बजा रही है.वहीं दूसरे पोस्टर में गुंजन एयर फोर्स की वर्दी पहने अपने पिता (पंकज त्रिपाठी) से मुस्कुराते हुए गले मिल रहीं हैं.
13 मार्च को रिलीज हो रही फिल्म 'गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल' रियल लाइफ फीमेल एयरफोर्स पाईलेट गुंजन सक्सेना की कहानी पर आधारित है.गुंजन सक्सेना जिनका किरदार अभिनेत्री जान्हवी कपूर निभा रहीं हैं उनके अलावा पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी, विनीत कुमार और मानव विज फिल्म में लीड रोल्स में हैं.
Last Updated : Sep 28, 2019, 5:26 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details