मुंबईः एक्ट्रेस जान्हवी कपूर स्टारर अपकमिंग फिल्म 'गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल' का फर्स्ट लुक पोस्टर गुरूवार को रिलीज हुआ है. फर्स्ट लुक पोस्टर में जान्हवी कपूर फीचर्ड हैं.
'गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल' का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ आउट! - janhavi kapoor in gunjan saxena: the kargil girl
जान्हवी कपूर स्टारर अपकमिंग फिल्म 'गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हुआ है. साथ ही मेकर्स ने जान्हवी कपूर के फिल्म के दो और पोस्टर रिलीज किए हैं.
gunjan
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने जान्हवी कपूर के फर्स्ट लुक पोस्टर को अपने टवीटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए पोस्टर आउट की जानकारी दी.
क्रिटिक ने पोस्टर के साथ ट्वीट में लिखा, "जान्हवी कपूर... #गुंजन सक्सेनाः #द कारगिल गर्ल का फर्स्ट लुक पोस्टर... शरण शर्मा द्वारा डायरेक्टेड... जी स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शन्स द्वारा प्रस्तुत... 13 मार्च 2020 रिलीज."
पढ़ें- जान्हवी ठंड को मात देकर बनेंगी 'कारगिल गर्ल'!
फर्स्ट लुक पोस्टर में जान्हवी कपूर जो रियल लाइफ गुंजन सक्सेना का रोल प्ले कर रहीं हैं, उनको फीचर किया गया है. पोस्टर में जान्हवी जान्हवी मिक्स कलर स्वेटर पहने खिलखिला कर हंसते हुए एक पेपर प्लेन को हाथ में लिए उड़ाने की तैयारी में हैं.पोस्टर के राइट साइड में नीचे लाल रंग में लिखा हुआ है, 'लड़कियां पाइलेट नहीं बनतीं', और बैकग्राउंड में आसमान में एक प्लेन उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ ही दो और पोस्टर रिलीज हुए हैं. पहले पोस्टर में गुंजन बनीं जान्हवी पाईलेट की ड्रेस पहने बटालियन के बीच गर्व से खड़ीं हैं और पूरी बटालियन उनके लिए तालियां बजा रही है.वहीं दूसरे पोस्टर में गुंजन एयर फोर्स की वर्दी पहने अपने पिता (पंकज त्रिपाठी) से मुस्कुराते हुए गले मिल रहीं हैं.Last Updated : Sep 28, 2019, 5:26 PM IST