दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड कोई परिवार नहीं, बस काम करने की जगह है : गुलशन देवैया - सुशांत की मौत पर बोले गुलशन देवैया

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर से आहत एक्टर गुलशन देवैया का कहना है कि बॉलीवुड कोई परिवार नहीं है, यह न कभी था और न ही कभी होगा. एक्टर का मानना है कि बॉलीवुड एक काल्पनिक नाम है काम की जगह के लिए.

Gulshan Devaiah on sushant death
Gulshan Devaiah on sushant death

By

Published : Jun 16, 2020, 8:39 PM IST

मुंबई: 'अफसोस' स्टार गुलशन देवैया का कहना है कि बॉलीवुड कोई परिवार नहीं है, बल्कि काम की जगह है, जिसका एक काल्पनिक नाम है.

गुलशन ने ट्वीट में कहा, "बॉलीवुड कोई परिवार नहीं है, यह न कभी था और न ही कभी होगा. अगर कोई सोचता है कि यह एक परिवार है. तो यह समस्या है. बॉलीवुड एक काल्पनिक नाम है काम की जगह के लिए. मैं वास्तव में यहां किसी को भी नीचा दिखाने की कोशिश नहीं कर रहा हूं."

उन्होंने यह भी साझा किया कि सभी कलाकारों को इस बात की गहराई की जानकारी है कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी जान क्यों ली और उन्हें किस बात ने बहुत परेशान किया.

उन्होंने सोमवार को ट्वीट किया, "कलाकार के तौर पर कहीं न कहीं अंदर गहराई में, हमें पता है कि हम जानते हैं कि उसने ऐसा क्यों किया, इसलिए यह (वह) इतना परेशान कर रहा है, भले ही आप उसे बिल्कुल नहीं जानते थे. यह खेलने के लिए एक कठिन खेल है और उसने इसे बहुत अच्छी तरह से खेला है. लेकिन खेल अंत में जीत गया."

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details