दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'गली बॉय' बनीं ऑस्कर के लिए इंडिया की ऑफिशियल एंट्री फिल्म - रणवीर सिंह और आलिया भट्ट

बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर 'गली बॉय' अब ऑस्कर में एंट्री करने जा रही है.

gully boy

By

Published : Sep 21, 2019, 6:39 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 12:03 PM IST

मुंबईः जोया अख्तर की क्रिटकली अकेल्म्ड फिल्म 'गली बॉय' को एक और खास दर्जा हासिल हुआ है. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर गली बॉय 92वें ऑस्कर अकेडमी अवॉर्ड्स के लिए इंडिया की तरफ से ऑफिशियल एंट्री फिल्म के लिए सेलेक्ट हुई है.


फिल्ममेकर फरहान अख्तर जो फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं उन्होंने शनिवार की शाम अपने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की.

फरहान ने अपने ट्वीटर हैंडल पर फिल्म से रणवीर सिंह की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, '#गली बॉय 92वें ऑस्कर के लिए इंडिया की ऑफिशियल एंट्री फिल्म के तौर पर सेलेक्ट हुई है. #अपना टाइम आएगा.'

पढ़ें- जापान में रिलीज होगी 'गली बॉय'

अभिनेता आगे लिखते हैं, 'फिल्म फेडरेशन का शुक्रिया और #जोया @kagtireema @ritesh_sid @ranveerofficial @aliaa08 @siddhantcahturvD @kalkikanmani और फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू को मुबारकरबाद.'

जोया अख्तर द्वारा डायरेक्टेड गली बॉय फिल्म में अंडरग्राउंड रैपर्स के उभरने की जर्नी को दिखाया गया है, फिल्म काफी हद तक नेजी और डिवाइन से इंस्पायर्ड है लेकिन यह उनकी बायोपिक नहीं है.
कमाल के रैप सॉन्ग्स और बेहतरीन स्टोरीलाइन के साथ फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर भी धमाल मचाया था और कई फिल्म फेस्टिवल्स में भी फिल्म ने खूब वाहवाही लूटी.
Last Updated : Oct 1, 2019, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details