मुंबईः जोया अख्तर की क्रिटकली अकेल्म्ड फिल्म 'गली बॉय' को एक और खास दर्जा हासिल हुआ है. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर गली बॉय 92वें ऑस्कर अकेडमी अवॉर्ड्स के लिए इंडिया की तरफ से ऑफिशियल एंट्री फिल्म के लिए सेलेक्ट हुई है.
'गली बॉय' बनीं ऑस्कर के लिए इंडिया की ऑफिशियल एंट्री फिल्म - रणवीर सिंह और आलिया भट्ट
बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर 'गली बॉय' अब ऑस्कर में एंट्री करने जा रही है.
फिल्ममेकर फरहान अख्तर जो फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं उन्होंने शनिवार की शाम अपने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की.
फरहान ने अपने ट्वीटर हैंडल पर फिल्म से रणवीर सिंह की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, '#गली बॉय 92वें ऑस्कर के लिए इंडिया की ऑफिशियल एंट्री फिल्म के तौर पर सेलेक्ट हुई है. #अपना टाइम आएगा.'
पढ़ें- जापान में रिलीज होगी 'गली बॉय'
अभिनेता आगे लिखते हैं, 'फिल्म फेडरेशन का शुक्रिया और #जोया @kagtireema @ritesh_sid @ranveerofficial @aliaa08 @siddhantcahturvD @kalkikanmani और फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू को मुबारकरबाद.'