दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'गली बॉय' मेलबर्न में फिल्मोत्सव में प्रदर्शित होगी - Gully Boy

जोया अख्तर द्वारा निर्देशत, फिल्म गली बॉय को 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2019' में दिखाया जाएगा. फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने मुख्य भूमिका में थे.

Gully Boy heads to Indian Film Festival of Melbourne

By

Published : Jun 27, 2019, 11:35 AM IST

मुंबई :फिल्म निर्माता जोया अख्तर अपनी फिल्म गली बॉय को 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2019' में ले जाने के लिए तैयार हैं. फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने मुख्य भूमिका निभाई थी. यह फेस्टिवल का 10वां वर्ष है.

इसमें निर्देशक की मेजबानी की जाएगी और उनकी फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा. निर्देशक 10 अगस्त को दर्शकों के साथ भारतीय सिनेमा पर विस्तृत चर्चा भी करेंगी. जोया ने एक बयान में कहा, "भारतीय सिनेमा को सीमा पार यात्रा करते देखना हमेशा ही शानदार अनुभव लगता है.

पढ़ें- दीपिका की इस तस्वीर को देख रणवीर ने कुछ यूं जताया प्यार

एक फिल्म निर्माता के तौर पर, यह बहुत ही अच्छा अनुभव है. इसके भी बढ़कर भारतीय फिल्मों के उत्सव को देखना रोमांचक है." उन्होंने कहा, "मैं मेलबर्न में 'आईएफएफएम 2019' में आमंत्रित होकर खुश हूं, जहां सभी संस्कृतियां मिलती हैं.

पढ़ें- यूट्यूब चैनल लॉन्च करेगी आलिया, फेंस को देंगी ये टिप

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय बड़े स्तर पर है और मैं ऑस्ट्रेलिया में 'गली बॉय' की स्पेशल स्क्रीनिंग और सिनेमा पर ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के साथ चर्चा करने के लिए उत्साहित हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details