दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Gully Boy फेम रैपर धर्मेश परमार का निधन, रणवीर सिंह समेत इन सेलेब्स ने जताया शोक - dharmesh parmar

एमसी ने साल 2013 में स्वदेशी बैंड ज्वाइन किया था. एमसी के 'द वार्ली रिवोल्ट' जैसे गानों पर तोड़ फोड़ के रैप्स ने तबाही मचा दी थी. वह अपने रैप में सोशल इश्यू को भी हाइलाइट करते थे.

Gully boy
धर्मेश परमार

By

Published : Mar 22, 2022, 9:32 AM IST

Updated : Mar 22, 2022, 9:40 AM IST

हैदराबाद:'स्वदेशी' बैंड के कूल एंड हिप-हॉप रैपर एम सी तोड़ फोड़ (MC Tod Fod) उर्फ धर्मेश परमार (Dharmesh Parmar) का 24 साल की उम्र में निधन हो गया है. 'स्वदेसी' के लेबल आजादी रिकॉर्ड्स और मैनेजमेंट कंपनी 4/4 एंटरटेनमेंट ने यह दुखद जानकारी दी है. फिलहाल एमसी के निधन का कारण सामने नहीं आया है. धर्मेश के आकस्मिक निधन पर बॉलीवुड के कई सितारों जैसे रणवीर सिंह, सिद्धांत चतुर्वेदी और फिल्ममेकर जोया अख्तर ने शोक जताया है. धर्मेश ने रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'गली ब्वॉय' में रैप गाया था.

रणवीर सिंह ने जताया शोक

एमसी ने साल 2013 में स्वदेशी बैंड ज्वाइन किया था. एमसी के 'द वार्ली रिवोल्ट' जैसे गानों में तोड़ फोड़ के रैप्स ने तबाही मचा दी थी. वह अपने रैप में सोशल इश्यू को भी हाइलाइट करते थे. वहीं, दिल्ली सल्तनत पर उनका रैप 'क्रांति हवी' ने भी खूब धूम मचाई थी. एमसी 'प्लेंडेमिक', 'चेतावनी' जैसे ग्रुप हिट के अलावा सोलो में छा जाते थे.

जोया अख्तर ने जताया शोक

बीती 8 मार्च को तोड़ फोड़ का सिंगल 'ट्रुथ एंड बास' रिलीज हुआ था. वहीं, तोड़ फोड़ को जब रणवीर सिंह की फिल्म 'गली ब्वॉय' में मौका मिला तो उन्होंने स्टेज पर आग लगा दी थी. एमसी गुजराती रैप भी गाते थे. मीडिया की मानें तो उनकी मृत्यु का कारण एक रोड एक्सीडेंट बताया जा रहा है.

सिद्धांत चतुर्वेदी ने जताया शोक

रणवीर सिंह, जोया अख्तर और सिद्धांत चतुर्वेदी ने एमसी तोड़ फोड़ के निधन पर सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर शोक जताया है. वहीं, म्यूजिक इंडस्ट्री में इस दुखभरी खबर से मातम छा गया है.

ये भी पढे़ं : फिल्म '83' के बाद लद्दाख में हुआ 'द कश्मीर फाइल्स' का प्रीमियर

Last Updated : Mar 22, 2022, 9:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details