हैदराबाद:'स्वदेशी' बैंड के कूल एंड हिप-हॉप रैपर एम सी तोड़ फोड़ (MC Tod Fod) उर्फ धर्मेश परमार (Dharmesh Parmar) का 24 साल की उम्र में निधन हो गया है. 'स्वदेसी' के लेबल आजादी रिकॉर्ड्स और मैनेजमेंट कंपनी 4/4 एंटरटेनमेंट ने यह दुखद जानकारी दी है. फिलहाल एमसी के निधन का कारण सामने नहीं आया है. धर्मेश के आकस्मिक निधन पर बॉलीवुड के कई सितारों जैसे रणवीर सिंह, सिद्धांत चतुर्वेदी और फिल्ममेकर जोया अख्तर ने शोक जताया है. धर्मेश ने रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'गली ब्वॉय' में रैप गाया था.
एमसी ने साल 2013 में स्वदेशी बैंड ज्वाइन किया था. एमसी के 'द वार्ली रिवोल्ट' जैसे गानों में तोड़ फोड़ के रैप्स ने तबाही मचा दी थी. वह अपने रैप में सोशल इश्यू को भी हाइलाइट करते थे. वहीं, दिल्ली सल्तनत पर उनका रैप 'क्रांति हवी' ने भी खूब धूम मचाई थी. एमसी 'प्लेंडेमिक', 'चेतावनी' जैसे ग्रुप हिट के अलावा सोलो में छा जाते थे.