'सुपर 30' में कैमियो करते नजर आएंगे 'गली बॉय' फेम विजय वर्मा - Vijay Varma role in Super 30
'गली बॉय' में मोइन भाई नाम के अहम किरदार में अपनी शानदार एक्टिंग से सभी के दिलों में खास जगह बना चुके एक्टर विजय वर्मा फिल्म 'सुपर 30' में कैमियो करते नज़र आने वाले हैं. हालांकि उनके रोल में बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
मुंबई: रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'गली बॉय' में एक्टर विजय वर्मा ने एक अहम किरदार निभाया था. जिसे दर्शकों द्वारा खासा पसंद किया गया और विजय रातों रात मशहूर हो गए. इसी कड़ी में अब एक्टर ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'सुपर 30' में एक कैमियो रोल में नजर आएंगे.
फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को जारी किया गया. इस फिल्म की कहानी गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन और उनके शैक्षिक कार्यक्रम सुपर 30 पर आधारित है. फिल्म में विजय की भूमिका के बारे में जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन विजय ने कहा है कि वह फिल्म की रिलीज को लेकर काफी उत्सुक हैं.
अभिनेता ने एक बयान में कहा, 'मैं अपनी भूमिका के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता, मैं जो बता सकता हूं वह यह है कि जब मैंने 'सुपर 30' की कहानी और आनंद सर के बारे में सुना तब से ही मैं फिल्म का हिस्सा बनना चाहता था. उन्होंने सचमुच इतने सारे लोगों का जीवन बदल दिया.'
विजय इससे पहले 'मॉनसून शूटआउट', 'पिंक' और 'रंगरेज' समेत कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म 'सुपर 30' 12 जुलाई को रिलीज होनी है.
फिल्म में ऋतिक, आनंद के किरदार को निभाते हुए नजर आएंगे. इसमें उनके साथ मृणाल ठाकुर भी अहम भूमिका में हैं.
'सुपर 30' को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और रिलायन्स एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है.