दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'गुलाबो सिताबो' के गीतकार और संगीतकार का उत्तराखंड से है कनेक्शन

गुलाबो सिताबो फिल्म आगामी 12 जून को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के गीतकार और संगीतकार हल्द्वानी, उत्तराखंड के रहने वाले हैं. फिल्म के गीत लिखने वाले दिनेश पंत ने बताया कि फिल्म कब थिएटर पर रिलीज होने वाली थी और क्यों ऑनलाइन रिलीज की जा रही है.

uttrakhand news today
uttrakhand news today

By

Published : May 26, 2020, 12:12 AM IST

हल्द्वानी: बॉलीवुड के शानदार सितारों अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना के अभिनय से सजी फिल्म गुलाबो सिताबो आगामी 12 जून को ऑनलाइन रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म का पहला लुक और ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. खास बात यह है कि इस फिल्म के गीतकार और संगीतकार दोनों ही उत्तराखंड के रहने वाले हैं.

जी हां, फिल्म को गीत देने वाले गीतकार और संगीतकार हल्द्वानी के रहने वाले हैं. गीतकार दिनेश पंत ने इस फिल्म के तीन गीत लिखें हैं जो कि हल्द्वानी के संगम विहार निवासी हैं. इस फिल्म में संगीतकार अनुज गर्ग का ससुराल भी हल्द्वानी में ही है.

दिनेश पंत मूल रूप से सेल्खोला देवाल चमोली जनपद के रहने वाले हैं. दिनेश पंत इससे पहले हल्द्वानी सिटी संग भी लिख चुके हैं. जिसे प्रीतम ने संगीत और शान ने आवाज दी थी. वहीं आने वाले दिनों में उनके गाए हुए कई गीतों की फिल्मे रिलीज होने की तैयारी में हैं.

दिनेश ने बताया कि फिल्म पहले 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते और वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सिनेमाघरों के जल्द न खुलने की संभावनाओं की वजह से फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन रिलीज किया जा रहा है.

दिनेश ने फिल्म के निर्देशक शूजीत सिरकार की तारीफ करते हुए उनकी फिल्मों का भी जिक्र किया. साथ ही फिल्म को बेहद शानदार बताते हुए दर्शकों को पसंद आने की उम्मीद भी जताई.

हल्द्वानी के निवासी दिनेश पंत ने गुलाबो सिताबो के तीन गीत लिखे हैं.

बता दें कि गुलाबो सिताबो को शूजीत सिरकार ने निर्देशित किया है. फिल्म के टीजर और ट्रेलर को दर्शकों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है. अब फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतर पाती है? यह वक्त ही बताएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details