दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सिंगर बॉबी कैश की ईटीवी भारत से खास मुलाकात, साझा कीं 'गुलाबो सिताबो' के गाने 'बुढ़ऊ' से जुड़ी बातें - सिंगर बॉबी कैश इंटरव्यू ईटीवी भारत

अमिताभ और आयुष्मान के शानदार अभिनय से सजी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' रिलीज हो चुकी है. फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसके गानों को भी पसंद किया जा रहा है. इन्हीं में से एक गाना है 'बुढ़ऊ'. जिसे मशहूर कंट्री म्यूजिक आर्टिस्ट और देहरादून निवासी बॉबी कैश ने अपनी आवाज दी है. हाल ही में बॉबी ने ईटीवी भारत से खास मुलाकात में फिल्म और गाने से जुड़ी कई दिलचस्प बातें साझा कीं.

Interview singer Bobby cash
Interview singer Bobby cash

By

Published : Jun 17, 2020, 10:21 PM IST

देहरादून: अगर आप कंट्री म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं तो आपने भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय कंट्री म्यूजिक आर्टिस्ट बॉबी कैश का नाम जरूर सुना होगा. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रहने वाले बॉबी कैश भारत के पहले कंट्री म्यूजिक आर्टिस्ट हैं, जिनके विश्व भर में लाखों प्रशंसक हैं.

कंट्री म्यूजिक के माध्यम से देहरादून निवासी बॉबी कैश ने महानायक अमिताभ बच्चन और बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में खूबसूरत गीत 'बुढ़ाऊ' को अपनी आवाज दी है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.

यह गीत बॉबी का पहला बॉलीवुड गीत है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में बॉबी कैश ने उनके 'बुढ़ऊ' गाने से जुड़ी कई रोचक बातें साझा की.

बॉबी बताते हैं इस गीत को गाने का ऑफर उन्हें उनके देहरादून निवासी मित्र और म्यूजिशियन अनुज गर्ग ने दिया था. हालांकि, पहले वह इस गीत को गाना नहीं चाह रहे थे, लेकिन उन्होंने जब इस खूबसूरत गीत की धुन सुनी तो वह खुद को इस गीत को अपनी आवाज देने से नहीं रोक पाए.

बॉबी बताते हैं उन्हें देहरादून शहर से काफी गहरा लगाव है. इसीलिए 'गुलाबो सिताबो' फिल्म के गीत 'बुढ़ऊ' की रिकॉर्डिंग देहरादून स्थित स्टूडियो में ही की है. बॉलीवुड फिल्मों के गीतों को अपनी आवाज देने के विषय में बॉबी कैश कहते हैं कि अगर उन्हें भविष्य में बॉलीवुड से कोई ऐसा गीत ऑफर किया जाता है जो उनकी आवाज या सिंगिंग स्टाइल से मैच करता है तो वह जरूर गाना पसंद करेंगे.

सिंगर बॉबी कैश की ईटीवी भारत से खास मुलाकात

Read More: Exclusive: कास्टिंग डायरेक्टर से एक्टर बनने तक के सफर पर अभिषेक बनर्जी

बता दें, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और एक्टर आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'गुलाबो सिताबो' रिलीज हो गई है. फिल्म की कहानी में नवाबों के शहर लखनऊ के रहने वाले एक किरायेदार और मकान मालिक के बीच नोकझोंक को हल्के तरीके से दिखाया गया है. इसमें अमिताभ बच्चन 78 साल के मालिक मिर्जा का किरदार निभा रहे हैं, जबकि आयुष्मान खुराना किरायेदार बांके के किरदार में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details