मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'गुलाबो सिताबो' का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है.
ट्रेलर में बिग बी और आयुष्मान के बीच एक अनोखे रिश्ते को दिखाया गया है. जिसे देख आप अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे.
दरअसल अमिताभ फिल्म में एक बुजुर्ग मुस्लिम शख्स का किरदार निभाते नजर आएंगे. साथ ही आयुष्मान उनके हवेली में किराए पर रहते हैं और दोनों के बीच इसको लेकर हर दिन बहस होती रहती है.
फिल्म की तस्वीरें और पोस्टर काफी पहले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
लॉकडाउन के चलते मेकर्स ने फिल्म को थिएटर्स की बजाए अमेजन प्राइम पर रिलीज करने का फैसला किया है.