दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'गुलाबो सिताबो' का मजेदार ट्रेलर रिलीज, दिखी अमिताभ-आयुष्मान की नोक-झोंक भरी तकरार - Gulabo sitabo

अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'गुलाबो सिताबो' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसमें दोनों कलाकारों के एक मजेदार और अनोखे रिश्ते को दिखाया गया है. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 12 जून को रिलीज होगी.

Gulabo sitabo official trailer out now
‘गुलाबो सिताबो’ का मजेदार ट्रेलर रिलीज, दिखी अमिताभ और आयुष्मान की प्यार भरी नोक-झोंक

By

Published : May 22, 2020, 4:33 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'गुलाबो सिताबो' का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है.

ट्रेलर में बिग बी और आयुष्मान के बीच एक अनोखे रिश्ते को दिखाया गया है. जिसे देख आप अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे.

दरअसल अमिताभ फिल्म में एक बुजुर्ग मुस्लिम शख्स का किरदार निभाते नजर आएंगे. साथ ही आयुष्मान उनके हवेली में किराए पर रहते हैं और दोनों के बीच इसको लेकर हर दिन बहस होती रहती है.

फिल्म की तस्वीरें और पोस्टर काफी पहले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

लॉकडाउन के चलते मेकर्स ने फिल्म को थिएटर्स की बजाए अमेजन प्राइम पर रिलीज करने का फैसला किया है.

बता दें, 'गुलाबो सिताबो' 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन ने इन फिल्मों का खेल खराब कर दिया.

अब यह फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर 12 जून को रिलीज होगी.

फिल्म का निर्देशन शूजीत सरकार ने किया है और रॉनी लहरी और शील कुमार ने इसे प्रोड्यूस किया है.

ट्रेलर रिलीज से पहले ही अमिताभ, आयुष्मान और फिल्म के डायरेक्टर शूजीत सरकार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा था.

पढ़ें- आयुष्मान ने साझा की 'गुलाबो सिताबो' की पहली झलक, ट्रेलर जल्द होगा रिलीज

दरअसल, इस वीडियो में सभी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च को लेकर वीडियो कॉल पर एक साथ बात करते नजर आ रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details