दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

गुल पनाग की 20 साल पुरानी फोटो पर कमेंट्स की बौछार - gul panag share photo on social media

अभिनेत्री गुल पनाग ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है. जिसको यूजर काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं. यह फोटो मालदीव की है.

Courtesy: Instagram

By

Published : Oct 6, 2019, 10:06 PM IST

माले:मालदीव से हाल ही में परिजनों के साथ छुट्टियां बिताकर आईं अभिनेत्री गुल पनाग ने अपनी 20 साल पहले की वहां की खूबसूरत तस्वीर को शेयर की, जिसे सोशल मीडिया यूजर काफी पसंद कर रहे हैं. गुल ने 1999 की एक पुरानी तस्वीर को साझा किया, इसमें वह उसी स्विम सूट में दिखाई दे रही हैं, जिसे उन्होंने अपने हालिया छुट्टियों के दौरान पहना था. गूल ने साथ में दोनों तस्वीर का कोलाज बनाकर पोस्ट किया और कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'तब और अब. 20 साल बाद मालदीव में वापसी.'

पढ़ें: कश्मीर फैसले पर बोलीं गुल पनाग 'अविश्वसनीय साहसिक कदम'

सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के उनके दोस्तों ने भी तस्वीर को देखकर कमेंट किया है. वीजे मारिया गोरेट्टी ने लिखा, 'शानदार, बेहद सुंदर.' अभिनेता अयुष्मान खुराना ने दिल के इमोजी कमेंट में बनाए. अभिनेत्रि रसिका दुग्गल ने उन्हें 'प्रेरणा' करार दिया. एक यूजर ने लिखा, 'आप की उम्र तब से नहीं बढ़ी.'

गुल पनाग हाल ही में ही अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'द फेमिली मैन' में दिखाई दी थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details