अहमदाबाद :अभिनेता से नेता बने नरेश कनोडिया ने मंगलवार की सुबह अंतिम सांसें लीं. कोरोना संक्रमित कनोडिया का निधन गुजरात के अहमदाबाद स्थित अस्पताल में हुआ. वह 77 वर्ष के थे.
नरेश कनोडिया पिछले चार दिनों से अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट में भर्ती थें और वहां उनका इलाज चल रहा था.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मंगलवार को शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह भाजपा नेता नरेश कनोडिया की मौत से बेहद दुखी हैं. विजय रूपाणी ने ट्वीट किया, "कला में उनका अमूल्य योगदान युवा पीढ़ी को प्रेरित करेगा."
'ढोला मारू अभिनेता', जिन्हें अक्सर गुजराती फिल्म का सुपरस्टार कहा जाता है, बता दें उन्होंने चार दशक के करियर में 200 से अधिक फिल्मों में काम किया है. अपने बड़े भाई महेश के साथ, उन्होंने अपनी कई फिल्मों में 'महेश-नरेश' के रूप में फिल्म संगीत क्रेडिट भी साझा किया है.