दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

गुजराती अभिनेता नरेश कनोडिया का कोविड19 से निधन - गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी

गुजराती अभिनेता नरेश कनोडिया ने मंगलवार की सुबह, गुजरात के अहमदाबाद के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली.

Gujarati actor Naresh Kanodia dies of COVID-19
गुजराती अभिनेता नरेश कनोडिया का कोविड19 से निधन

By

Published : Oct 27, 2020, 8:09 PM IST

अहमदाबाद :अभिनेता से नेता बने नरेश कनोडिया ने मंगलवार की सुबह अंतिम सांसें लीं. कोरोना संक्रमित कनोडिया का निधन गुजरात के अहमदाबाद स्थित अस्पताल में हुआ. वह 77 वर्ष के थे.

नरेश कनोडिया पिछले चार दिनों से अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट में भर्ती थें और वहां उनका इलाज चल रहा था.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मंगलवार को शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह भाजपा नेता नरेश कनोडिया की मौत से बेहद दुखी हैं. विजय रूपाणी ने ट्वीट किया, "कला में उनका अमूल्य योगदान युवा पीढ़ी को प्रेरित करेगा."

'ढोला मारू अभिनेता', जिन्हें अक्सर गुजराती फिल्म का सुपरस्टार कहा जाता है, बता दें उन्होंने चार दशक के करियर में 200 से अधिक फिल्मों में काम किया है. अपने बड़े भाई महेश के साथ, उन्होंने अपनी कई फिल्मों में 'महेश-नरेश' के रूप में फिल्म संगीत क्रेडिट भी साझा किया है.

मालूम हो कि दो दिन पहले ही यानि रविवार को नरेश कनोडिया के बड़े भाई 82 वर्षीय महेश कनोडिया का निधन गांधीनगर में हुआ था.

आप को बता दें, नरेश कनोडिया ज्यादातर गुजराती फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे और अभी भी उनके बहुत प्रशंसक हैं. इसके अलावा उन्हे गुजराती फिल्म उद्योग में अमिताभ बच्चन के रूप में भी जाना जाता था.

पढ़ें :एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा पर फेसबुक फ्रेंड द्वारा चाकू से हमला

कनोडिया ने एक अभिनेता के रूप में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1970 में गुजराती फिल्म 'वेलिने आव्या फूल' से की थी. उन्होंने उसी वर्ष 'जिगर अनी अमी' में एक छोटी भूमिका निभाई थी. नरेश कनोडिया ने कुछ हिट फिल्मों में जैसे कि'दुखेड़ा खमे ए डिकारी', 'पलवड़े बंधी प्रीत', 'पंखिड़ा ओ पंखिड़ा' और 'मां बाप ने भुलशो नहीं' जैसी सुपर हिट फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details