भारतीय प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की फिल्म 'पीरियड-एंड ऑफ सन्टेंस' को 'बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट' कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. गुनीत ने मसान और गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्में बनाकर शोहरत पाई है. विवादों के बीच कुल 24 कैटेगरी में दिए गए. मैक्सिकन फिल्म रोमा को सबसे ज्यादा तीन कैटेगरी में ऑस्कर मिले. 30 साल के बाद ये कार्यक्रम बिना किसी होस्ट के हुआ. आइए, आपको बताते हैं किसे मिला है कौन-कौन से अवॉर्ड...
'ग्रीन बुक' को मिला बेस्ट फिल्म तो रामी मालेक बने बेस्ट एक्टर, देखिए ऑस्कर विनर्स की पूरी लिस्ट... - ऑस्कर विनर
लॉस एंजेलिस: वो दिन आ गया जिसका हर स्टार बेसब्री से इंतजार करता है. जी हां ऑस्कर 2019. 91वें एकेडमी अवॉर्ड्स 'ऑस्कर' 2019 पुरस्कारों में इस साल 'ग्रीन बुक' सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित की गई है. अमेरिका के कैलिफॉर्निया के डॉल्बी थिअटर में सिनेमाजगत के सबसे प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड्स का ऐलान हो रहा है. ऑस्कर में 10 कैटिगरी के नामित फिल्म 'रोमा' ने बेस्ट फॉरन फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम किया है. फिल्म को बेस्ट सिनेमटॉग्रफी का भी अवॉर्ड मिला.
बेस्ट फिल्म : ग्रीन बुक
बता दें, इस साल के अकैडमी अवार्ड्स में हॉलिवुड फिल्म रोमा को सबसे ज्यादा 10 अलग-अलग कैटिगरी में नॉमिनेट किया गया है. पिछले साल ऑस्कर में द शेप ऑफ वॉटर को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले थे. साल 2018 के अकैडमी अवार्ड्स में इसे 13 अलग-अलग कैटिगरी में नॉमिनेट किया गया था जिसमें से 4 अवार्ड इस फिल्म ने अपने नाम किए थे. इसके अलावा 'ऑल अबाउट ईव', 'टाइटैनिक' और 'ला ला लैंड' ऑस्कर में सबसे ज्यादा कैटिगरी में नॉमिनेट होने वाली फिल्मों के क्लब में शामिल हैं.