नई दिल्ली : यूनेस्को महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन फॉर पीस एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट (एमजीआईईपी) ने ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज को ग्लोबल एम्बेसडर फॉर काइंडनेस नामित किया है. अगले महीने दिल्ली में यूनिस्को एमजीआईईपी की वर्ल्ड यूथ कॉन्फ्रेंस का आयोजन होने जा रहा है.
Grammy winner Ricky Kej is UNESCO Kindness Ambassador Grammy winner Ricky Kej is UNESCO Kindness Ambassador काइंडनेस एम्बेसडर होने के नाते रिकी यहां ग्लोबली कैंपेन का संदेश देते नजर आएंगे. काइंडनेस मेटर्स कॉन्सर्ट में रिकी अपनी वैश्विक संगीतकारों की टीम के साथ काइंडनेस मेटर्स एंथम को लाइव रिलीज करेंगे.
Grammy winner Ricky Kej is UNESCO Kindness Ambassador Grammy winner Ricky Kej is UNESCO Kindness Ambassador वर्ल्ड यूथ कॉन्फ्रेंस दयालुता को लेकर महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है. रिकी केज ने कहा, "ग्लोबल एम्बेसडर फॉर काइंडनेस होने के नाते मैं उम्मीद कर रहा हूं कि वैश्विक दयालुता के कृत्यों को उजागर करूं. खास तौर पर युवाओं में."
Grammy winner Ricky Kej is UNESCO Kindness Ambassador Grammy winner Ricky Kej is UNESCO Kindness Ambassador सस्टेनेबल डेवलपमेंट के उद्देश्यों को लेकर होने वाला कैंपेन काइंडनेस मेटर्स वैश्विक रूप से 2 अक्टूबर 2018 को लॉन्च हुआ था. शांति और दयालुता की संस्कृति को बढ़ावा देना इसका उद्देश्य है.