मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा कि "सरकार मुझे जेल में डालने की कोशिश कर रही है".
हाल ही अभिनेत्री के खिलाफ मुंबई की एक अदालत में "नफरत फैलाने" के लिए शिकायत दर्ज की गई थी.
जिसके बाद कंगना ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं सावरकर, नेताजी बोस और झांसी की रानी की पूजा करती हूं. आज सरकार मुझे जेल में डालना चाहती है. इससे मुझे अपनी च्वाइस पर और ज्यादा भरोसा हो गया. मैं जेल जाने का इंतजार कर रही हूं. मैं उन सभी तकलीफों को उठाना चाहती हूं जो मेरे आदर्शों ने उठाई है. ये मेरी जिंदगी को एक नया मतलब देगी. जय हिंद."
वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख ने अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में कंगना रनौत के खिलाफ दो समुदायों के बीच के बीच नफरत को बढ़ावा देने के आरोप में याचिका दाखिल की है. इस याचिका पर 10 नवंबर को सुनवाई होगी.