दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लता मंगेशकर को 'डॉटर ऑफ दि नेशन' खिताब से सम्मानित करेगी सरकार

नरेंद्र मोदी सरकार ने 28 सितंबर को मशहूर गायिका लता मंगेशकर को उनके जन्मदिन पर 'डॉटर ऑफ द नेशन' के खिताब से सम्मानित करने की योजना बनाई है.

Govt to honour Lata Mangeshkar as Daughter of the nation

By

Published : Sep 6, 2019, 4:20 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 3:59 PM IST

मुंबई : नरेंद्र मोदी सरकार ने 28 सितंबर को बॉलीवुड की मशहूर गायिका लता मंगेशकर को उनके जन्मदिन पर 'डॉटर ऑफ द नेशन' के खिताब से सम्मानित करने की योजना बनाई है. इस साल लता 90 साल की हो जाएंगी.

मंगेशकर ने 7 दशकों तक भारतीय फिल्म संगीत में योगदान दिया है, जिसे सम्मानित करने के लिए यह खिताब दिया जाएगा. कवि-गीतकार प्रसून जोशी ने इस अवसर के लिए एक खास गाना भी लिखा है. सरकार के एक सोर्स से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी लताजी की आवाज के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. वह भारतीय राष्ट्र की सामूहिक आवाज का प्रतिनिधित्व करती हैं.

उनका सम्मान करना राष्ट्र की बेटी का सम्मान करना है और यही वजह है कि हम उनके 90 वें जन्मदिन पर आधिकारिक तौर पर उन्हें सम्मानित करेंगे. आपको बता दें कि लता मंगेशकर आठ दशक से भी अधिक समय से हिन्दुस्तान की आवाज बनीं लता ने 30 से ज्यादा भाषाओं में हजारों फिल्मी और गैर-फिल्मी गानों में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा.

लता ने पहली बार 1942 में मराठी फिल्म 'किती हसाल' के लिए गाना गाया. लता ही एकमात्र ऐसी जीवित शख्सियत हैं, जिनके नाम पर पुरस्कार दिए जाते हैं. लता का जन्म 28 सितंबर, 1929 को एक मध्यमवर्गीय मराठा परिवार में हुआ.

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में जन्मीं लता पंडित दीनानाथ मंगेशकर की बड़ी बेटी हैं. लता का पहला नाम 'हेमा' था, मगर जन्म के पांच साल बाद माता-पिता ने इनका नाम 'लता' रख दिया था. लता अपने सभी भाई-बहनों में बड़ी हैं. मीना, आशा, उषा तथा हृदयनाथ उनसे छोटे हैं. उनके पिता रंगमंच के कलाकार और गायक थे.

Last Updated : Sep 29, 2019, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details