दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

क्या गोविंदा बनने वाले थे 'अवतार'!!!

बॉलीवुड में अपनी ही तरह की फिल्में करने वाले ग्रेट एंटरटेनर गोविंदा सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग हैं. लेकिन अपनी फिल्म के लिए नहीं, बल्कि फिल्में रिजेक्ट करने के लिए. पढ़िए पूरी खबर...

govinda

By

Published : Jul 30, 2019, 10:22 PM IST

मुंबईः एक्टर गोविंदा ने दावा किया है कि हॉलीवुड के एमिनेंट डायरेक्टर जेम्स कैमरॉन की ब्लॉकबस्टर हिट 'अवतार' के लिए डायरेक्टर ने अभिनेता को फिल्म में लीड रोल ऑफर किया था. अभिनेता ने ये भी दावा किया है कि उन्हीं ने फिल्म का टाइटल सुझाया है.

गोविंदा ने कहा, "मैंने फिल्म(अवतार) का टाइटल दिया है. जो सुपरहिट हो गई. मैंने उन्हें(जेम्स कैमरॉन) को बोला भी कि फिल्म ने काफी अच्छा किया. मैंने उन्हें बताया कि मुझे लगता है कि इसे पूरा करने में सात साल लगेंगे. जब मैंने ये कहा, वो गुस्सा हो गए. उन्होंने पूछा, तुम इतने श्योर कैसे हो कि मैं सात सालों तक अवतार नहीं बना पाउंगा?.. मैंने कहा कि जो वो सोच रहे हैं वह लगभग नामुमकिन है--उन्होंने फिल्म का नाम अवतार रखा है और दिखा रहे हैं एलियन्स."

अभिनेता एक फेमस टीवी प्रोग्राम के एक एपिसोड में बोल रहे थे. जहां एक्टर ने ये भी दावा किया कि उन्होंने 'देवदास' और 'ताल' जैसी बॉलीवुड हिट्स को भी रिजेक्ट किया है.

पढ़ें- 'कुली नंबर 1' का यह आइकॉनिक सॉन्ग होगा रीक्रिएट, सारा संग डांस करेंगे वरुण



'अवतार' को रिजेक्ट करने के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि उनके पास डेट्स नहीं थे.

"कैमरॉन चाहते थे कि मैं 410 दिन की शूटिंग करूं. मुझ जैसे के लिए, पूरी बॉडी पर पेंट करना ऐसा कुछ है जो मैं नहीं कर सकता. तो, मैंने माफी मांग ली. लेकिन जैसा कि मैंने कहा, फिल्म सुपरहिट हो गई."

ये इंटरव्यू जैसे ही ऑन एयर हुआ टवीटर वॉरियर्स और मीम वर्ल्ड ने अपनी पूरी रचनात्मकता दिखाई और बडे़ ही मजेदार और हंसाने वाले मीम्स बनाए और कमेंट्स किए.

एक यूजर ने लिखा, "गोविंदा ने कहा कि उन्हें अवतार ऑफर हुई थी, ऐसा है जैसे सलमान खान को फिजिक्स के लिए नोबल प्राइज ऑफर हुआ हो."

एक और टवीटर यूजर ने लिखा, "गोविंदा को आयरन मैन का रोल ऑफर हुआ था मगर उन्होंने रिजेक्ट कर दिया क्योंकि वो आयरन सूट में फिट नहीं हुए."

कईयों ने तो गोविंदा की 'पेंडोरा के नावी' वाली इमेज भी फोटोशॉप से क्रिएट की जो काफी फन्नी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details