दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

गोविंदा के बयान का मज़ाक उड़ाने वालों को मिला करारा जवाब

बॉलीवुड स्टार गोविंदा इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बयान को लेकर चर्चे में चल रहे हैं. गोविंदा ने कहा था कि, 'हॉलीवुड के जाने-माने फ़िल्ममेकर जेम्स कैमरून ने उन्हें अवतार फ़िल्म ऑफ़र की थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था.' इस पर जमकर मज़ाक उड़ाया गया, जिसका गोविंदा ने करारा जवाब दिया.

गोविंदा के बयान का मज़ाक उड़ाने वालों को मिला करारा जवाब

By

Published : Aug 5, 2019, 3:22 PM IST

Updated : Aug 5, 2019, 5:07 PM IST

मुंबई: गोविंदा पिछले कुछ दिनों से एक इंटरव्यू में दिए अपने बयान को लेकर सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों में चल रहे हैं. एक चैनल के कार्यक्रम में गोविंदा ने कहा था कि हॉलीवुड के जाने-माने फ़िल्ममेकर जेम्स कैमरून ने उन्हें अवतार फ़िल्म ऑफ़र की थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था. गोविंदा के इस बयान का सोशल मीडिया में जमकर मज़ाक उड़ाया गया. सभी ने खूब ट्रोल किया. उन पर ख़ूब सारे मीम भी बने. मगर इन सबसे गोविंदा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. उन्होंने हर मज़ाक उडा़ने वालों को करारा जवाब दिया है.

गोविंदा ने कहा, 'मुझे इस बात से कोई परेशानी नहीं है कि लोग कह रहे हैं, गोविंदा जैसा इंसान जेम्स कैमरून की फ़िल्म को कैसे ठुकरा सकता है. मैं समझ सकता हूं कि इसका क्या मतलब है. मैं उनके विचारों की क़द्र करता हूं. वो भी अपनी बात कहने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन यह कहना कि गोविंदा को वो ऑफ़र कैसे मिल गया, ग़लत है. ऐसा नहीं कि मेरी औकात नहीं है. यह व्यवहार पक्षपातपूर्ण है.

जब गोविंदा से पूछा गया कि लोग यह यक़ीन क्यों नहीं कर पा रहे हैं कि गोविंदा को अवतार ऑफ़र हो सकती है, उन्होंने कहा कि वो एक मास एंटरटेनर थे और इस टैग के साथ उन्होंने कोई दिक्कत नहीं है. मुझे कभी सुपरस्टार नहीं माना गया था.

आपको बता दें कि, एक प्रोग्राम में गोविंदा ने दावा किया था कि जेम्स कैमरून ने उन्हें अवतार ऑफ़र की थी. गोविंदा ने यह भी कहा था कि उन्हें सिर्फ़ अवतार नहीं, बल्कि गदर एक प्रेम कथा, ताल, देवदास, नायक, चांदनी और स्लमडॉग मिलियनरे भी ऑफ़र की गयी थीं.

Last Updated : Aug 5, 2019, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details