भोपाल :5 दिसंबर से शुरू हुए खजुराहो फिल्म फेस्टिवल (Khajuraho Film Festival) का हिस्सा बनने के लिए फिल्म अभिनेता गोविंदा (Govinda Exclusive Interview) भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि अगर अच्छी फिल्में मिलती हैं, तो निश्चित ही वह फिल्में करेंगे. गोविंदा के अनुसार वह राजनीति से निकल के आ चुके हैं. फिलहाल अभी इस विषय में उनकी कोई राय नहीं है. गोविंदा भाग्य को अपनी जगह मानते हैं. उनका कहना है कि अगर भाग्य आपका साथ देता है तो आप बेहतर कलाकार बन पाते हैं. गोविंदा से बात की संवाददाता आदर्श चौरसिया ने.
गोविंदा ने किया दर्शकों का मनोरंजन
खजुराहो महोत्सव (govinda in khajuraho) के शुभारंभ करने पहुंचे फिल्म अभिनेता गोविंदा ने यहां दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया. अपने कई गानों पर डांस करने के बाद गोविंदा ने ईटीवी भारत से भी खास बातचीत की.