दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

गोविंदा को है ऐसी फिल्मों की तलाश, बोलें- बाकी सब नसीब पर छोड़ दिया है - खुजराहो फिल्म फेस्टिवल कब से शुूरू हुआ

फिल्म अभिनेता गोविंदा खजुराहो महोत्सव (govinda in khujraho) का शुभारंभ करने पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों का खूब मनोरंजन किया. इस दौरान ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की. (Govinda Exclusive Interview)

govinda
गोविंदा

By

Published : Dec 6, 2021, 1:56 PM IST

भोपाल :5 दिसंबर से शुरू हुए खजुराहो फिल्म फेस्टिवल (Khajuraho Film Festival) का हिस्सा बनने के लिए फिल्म अभिनेता गोविंदा (Govinda Exclusive Interview) भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि अगर अच्छी फिल्में मिलती हैं, तो निश्चित ही वह फिल्में करेंगे. गोविंदा के अनुसार वह राजनीति से निकल के आ चुके हैं. फिलहाल अभी इस विषय में उनकी कोई राय नहीं है. गोविंदा भाग्य को अपनी जगह मानते हैं. उनका कहना है कि अगर भाग्य आपका साथ देता है तो आप बेहतर कलाकार बन पाते हैं. गोविंदा से बात की संवाददाता आदर्श चौरसिया ने.

गोविंदा

गोविंदा ने किया दर्शकों का मनोरंजन
खजुराहो महोत्सव (govinda in khajuraho) के शुभारंभ करने पहुंचे फिल्म अभिनेता गोविंदा ने यहां दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया. अपने कई गानों पर डांस करने के बाद गोविंदा ने ईटीवी भारत से भी खास बातचीत की.

गोविंदा ने बताया कि इस फेस्टिवल (Khajuraho Film Festival) के माध्यम से छोटे और स्थानीय कलाकारों को प्लेटफॉर्म मिलेगा. गोविंदा से जब पूछा गया कि वह कब फिल्मों में वापस करेंगे. इस पर उनका कहना था कि अभी ऐसी कोई स्क्रिप्ट और फिल्म बनी नहीं है जिसमें वह काम कर सकें. हालांकि वह कहीं न कहीं नजर आएंगे.

राजनीति के सवाल पर उनका कहना था कि वह वहां से अब निकल कर आ चुके हैं. इस बारे में फिलहाल कुछ सोचा नहीं है. वहीं कई अन्य सवालों का जवाब देते हुए गोविंदा ने कहा कि अभी तो यह स्थितियां निर्मित हो गई हैं कि कलाकार खुद ही पूरा थिएटर टिकट खरीद लेते हैं. कई स्टार भी इसमें शामिल हैं.

ये भी पढे़ं : अयोध्या फिल्म फेस्टिवल : आर्य ने 'मगमुनि' के लिए जीता सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details