दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'गुड न्यूज़' : 'सौदा खरा खरा' का टीज़र आउट, इस दिन आयेगा सॉन्ग - चंडीगढ़ में

कियारा आडवाणी ने अपनी फिल्म 'गुड न्यूज़' के नए गाने 'सौदा खरा खरा' का टीज़र शेयर किया है.

Good Newwz's Song Sauda Khara Khara Teaser: Put On Your Bhangra Shoes!
Good Newwz's Song Sauda Khara Khara Teaser: Put On Your Bhangra Shoes!

By

Published : Dec 2, 2019, 3:18 PM IST

मुंबई :अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म 'गुड न्यूज़' इस साल की मोस्ट अवेटेड बॉलीवुड फिल्मों में से एक है. फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों का उत्साह इस कदर बढ़ाया है कि अब उन्हें फिल्म रिलीज़ का उतनी ही बेसब्री से इंतजार है, जहां फिल्म का फर्स्ट सॉन्ग 'चंडीगढ़ में' पहले से ही म्यूज़िक चार्ट पर छाया हुआ है वहीं मेकर्स से जल्द ही इस फिल्म का अगला गाना 'सौदा खरा खरा' लॉन्च करने जा रहे हैं.

फिलहाल इस गाने का एक टीज़र विडियो जारी किया गया है, जिसे देख कर आपको सुखबीर के देसी भांगड़ा की याद आ जाएगी, जिसमें बिपाशा बसु नजर आई थीं। कियारा आडवाणी ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह टीज़र विडियो शेयर किया है और लिखा है, 'इस वेडिंग सीज़न पर भांगड़ा के लिए तैयार हो जाइए। #सौदा खरा खरा कल रिलीज़ होने जा रहा है।#GoodNewwz @akshaykumar #KareenaKapoorKhan @diljitdosanjh @karanjohar @apoorvamehta18 @ShashankKhaitan @raj_a_mehta @NotSoSnob @Sukhbir_Singer @dhvanivinod @DJLIJO @Dj_Chetas @azeem2112.'

पढ़ें- 'होटल मुंबई' को मिली बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत

राज मेहता के डायरेक्शन में बनी 'गुड न्यूज' दो कपल की कहानी है जो जल्द ही पैरंट्स बनने वाले हैं लेकिन यह दोनों कपल एक अजीब परिस्थिति में ही फंस जाते हैं. करीना और कियारा, अक्षय और दिलजीत की वाइफ बनी हैं. फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है और निश्चित तौर पर यह फिल्म दर्शकों को गुदगुदाने वाली है.

करण जौहर द्वारा प्रड्यूस की गई यह फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होगी. पहले यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, बाद में इसकी रिलीज डेट बदलकर 29 नवंबर किया गया था. इस फिल्म में लंबे समय बाद करीना कपूर और अक्षय कुमार की जोड़ी साथ दिखाई देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details