दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'गुड न्यूज' ट्रेलर रिलीजः अक्षय और करीना देंगे हंसी वाली गुड न्यूज! - अक्षय कुमार स्टारर गुड न्यूज

अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी स्टारर अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'गुड न्यूज' के मेकर्स ने सोमवार को फिल्म का मजेदार और हंसी से भरपूर ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज किया.

good newwz trailer out

By

Published : Nov 18, 2019, 1:38 PM IST

Updated : Nov 18, 2019, 2:03 PM IST

मुंबईः अक्षय कुमार और करीना कपूर स्टारर अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'गुड न्यूज' के मेकर्स ने सोमवार को फिल्म का मजेदार और हंसाने वाला कॉमिक ट्रेलर रिलीज किया है जिसमें ड्रामा भरपूर है.

3 मिनट 22 सेकेंड के ट्रेलर की शुरूआत अक्षय कुमार और करीना कपूर के फनी कैरेक्टर इंट्रोडक्शन के साथ शुरू होता है. मिस्टर और मिसेज बत्रा का कैरेक्टर कर रहे अक्षय कुमार और करीना कपूर को बच्चा करना है और जिसके लिए वह डॉक्टर की सलाह लेने जाते हैं जो उन्हें आईवीएफ(इनविट्रो फर्टीलाइजेशन) के जरिए बच्चा करने की सलाह देता है.

और इस कॉमेडी फन में एंट्री होती है दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की जो भी हैं मिस्टर और मिसेज बत्रा.

नाम के इसी कंफ्यूजन में दोनों कपल्स के आईवीएफ में मिक्सिंग हो जाती है और जिसके बाद शुरू होती गुड न्यूज के लिए मनवाने की कॉमिक होड़.

पढ़ें- 'लाल सिंह चड्ढा' का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट, आमिर खान बने सरदार

अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की कॉमिक टाइमिंग और फनी डायलॉग्स फिल्म के ट्रेलर को और मजेदार बनाते हैं. और ट्रेलर का सबसे फनी पार्ट आखिर में आता है जब करीना कपूर के न्यू बॉर्न बेबी की शक्त दिलजीत से मिलती है.

ट्रेलर से पहले फिल्म के मेकर्स ने फिल्म से नया पोस्टर रिलीज किया था जिसमें चारों लीड स्टार्स एक इवल स्पर्म के चगुंल में नजर आ रहे हैं और उन चारों के चेहरे हंसी और टेंशन के रिएक्शन्स हैं.

राज मेहता द्वारा डायरेक्टेड फिल्म क्रिसमस के मौके पर 27 दिसंबर को रिलीज होगी.

Last Updated : Nov 18, 2019, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details