मुंबईः अक्षय कुमार ने शनिवार को अपनी हालिया ब्लॉकबस्टर कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'गुड न्यूज' की हॉग कॉंग रिलीज अनाउंस किया, फिल्म 13 फरवरी को वहां के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
52 वर्षीय अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का स्पेशल पोस्टर शेयर करते हुए जानकारी साझा की.
अभिनेता ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'सबसे बड़ी गड़बड़ी वाली फिल्म #गुड न्यूज अब #हॉंग कॉंग में धमाल मचाने को तैयार है.. 13 फरवरी को रिलीज हो रही है.'
'गुड न्यूज' पहुंची हॉंग कॉंग, फरवरी में होगी रिलीज - हॉंग कॉंग में गुड न्यूज की रिलीज
भारतीय दर्शकों का बेशुमार प्यार पाने के बाद राज मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म 'गुड न्यूज' अब इसी साल फरवरी में हॉंग कॉंग के सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है.
!['गुड न्यूज' पहुंची हॉंग कॉंग, फरवरी में होगी रिलीज ETVbharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5926126-655-5926126-1580571404303.jpg)
पढ़ें- फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी ने रिलीज किया 'एफ 9' का धमाकेदार ट्रेलर
इंडिया में फिल्म को दर्शकों ने बहुत सराहा है और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी कमाल का रहा है. रिलीज के 24 दिनों के भीतर ही फिल्म ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी.
कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'गुड न्यूज' आईवीएफ सेंटर में दो कपल्स के स्पर्म सैंपल में हुई बहुत बड़ी गड़बड़ी के साथ शुरू होती है जिसमें भरपूर कॉमेडी और इमोशन का तड़का है.
अक्षय-करीना जहां सभ्य और हाई क्लास कपल की तरह पेश आते हैं, वहीं दिलजीत-कियारा टिपिकल बिंदास पंजाबी कपल के अवतार में हैं, जो मुंहफट और खुशमिजाज हैं.