दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'गुड न्यूज' का नया गाना 'माना दिल' रिलीज, इमोशनल दिखे स्टार्स

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'गुड न्यूज' का एक नया गाना 'माना दिल' रिलीज कर दिया गया है. यह गाना आपको इमोशनल होने पर मजबूर कर देगा.

good newwz, akshay kumar, kareena kapoor, good newwz new song out now, good newwz new song maana dil released
Courtesy: Social Media

By

Published : Dec 10, 2019, 8:12 AM IST

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म 'गुड न्यूज' का एक नया गाना आज रिलीज हो गया है. 'गुड न्यूज' का यह गाना एक टाइटल ट्रैक है. हाल ही में फिल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज किया गया था.

पढ़ें: 'सौदा खरा खरा' पर गुड न्यूज स्टार्स ने किया जमकर डांस

बता दें कि, फिल्म का फर्स्ट पोस्टर और ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है. अब इसका एक नया गाना रिलीज हुआ, जिसका टाइटल 'माना दिल' है.

'गुड न्यूज' के इस गाने 'माना दिल' में फिल्म लीड कैरेक्टर्स अक्षय, करीना, दिलजीत और कियारा अजीब सी स्थिति में नजर आ रहे हैं. गाने में दिखाया गया है कि सभी गुड न्यूज मिलने पर खुश होने की जगह दुखी हैं. यह गाना आपके दिल को छू जाएगा. 'माना दिल' को बी प्राक ने गाया है. रश्मि विराग ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं. तनिष्क बागची ने म्यूजिक दिया है.

इससे पहले फिल्म का गाना 'चंडीगढ़ में' और 'सौदा खरा खरा' रिलीज किया जा चुका है. फिल्म के दोनों गाने लोगों को खूब पसंद आए थे. वहीं ऐसे में फिल्म के रोमांटिक ट्रैक के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस गाने को शेयर किया है. एक फ्रेम करीना और अक्षय दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी फ्रेम में कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ दिखाई दे रहे हैं.

लंबे समय बाद करीना कपूर और अक्षय कुमार की जोड़ी लोगों को देखने को मिलेगी. इससे पहले दोनों फिल्म 'कमबख्त इश्क' में नजर आए थे. वहीं एक्टर दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की जोड़ी पहली बार लोगों को देखने को मिलेगी. बता दें कि फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है. फिल्म इसी साल 27 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details