मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'गुड न्यूज़' का नया गाना 'चंड़ीगढ़ में' रिलीज हुआ है.
पढें: Tweet Today : अक्षय-करण ने 'गुड न्यूज़', भूमि ने 'पति,पत्नी और वो' के नए सॉन्ग का टीजर किया शेयर
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस गाने का ऑडियो वर्जन रिलीज किया. इससे पहले इस गाने का वीडियो टीजर भी आ चुका है. इस गाने को हार्डी संधू, बादशाह, असीस कौर और लीसा मिश्रा ने आवाज दी है. वहीं, इस गाने को तनिष्क बाग्ची ने संगीत दिया है. गाने में म्यूजिक डिस्को वाला है.
फिल्मों में नया ट्रेंड चल रहा है, पहले गाने का टीजर लॉन्च किया जाता है. इसके बाद उस गाने का ऑडियो रिलीज किया जाता है. सबसे आखिरी में गाने का वीडियो रिलीज किया जाता है. 'गुड न्यूज़' में भी यह फार्मूला अपनाया जा रहा है. हालांकि, प्रमोशन के लिए अक्षय ने 'बाला' गाने के स्टेप्स की तरह इसके स्टेप्स को प्रमोट करने की कोशिश की है.
बता दें कि 'गुड न्यूज़' इस साल अक्षय कुमार का आखिरी फ़िल्म होगी. अक्षय की इस साल चौथी फ़िल्म है. इससे पहले वह 'हाउसफुल-4', 'केसरी' और 'मिशन मंगल' बना चुके हैं. इस फ़िल्म में अक्षय कुमार के साथ करीना कपूर ख़ान स्क्रीन शेयर कर रही है. इससे पहले अक्षय और करीना कपूर 'गब्बर इज बैक' में एक साथ स्क्रीन पर नजर आए थे. हालांकि, उसमें करीना का स्पेशल एपीयरेंस था.
गुड न्यूज़ में करीना और अक्षय के अलावा कियारा आडवाणी और दलजीत दोसांझ भी मुख्य किरदारों में शामिल हैं. यह फ़िल्म क्रिसमस के मौके पर 27 दिसंबर को रिलीज़ होगी.