मुंबईः रोहित शेट्टी की कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म 'गोलमाल' की हालिया फिल्म 'गोलमाल अगेन' एक बार फिर न्यूजीलैंड के थिएटर्स में हंसी की धूम मचाने के लिए तैयार है. बुधवार को अनाउंस किया गया कि 'गोलमाल अगेन' को न्यूजीलैंड में दोबारा रिलीज किया जाने वाला है.
इसी के साथ 'गोलमान अगेन' पहली हिंदी फिल्म होगी जिसे वहां के थिएटर्स में कोविड शटडाउन के बाद रिलीज किया जाएगा.
शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'न्यूजीलैंड ने गोलमाल को थिएटर्स में दोबारा रिलीज करने का फैसला किया है और यह कोविड के बाद री-लॉन्च होने वाली पहली हिंदी फिल्म होगी.
उन्होंने आगे लिखा, 'न्यूजीलैंड अब कोविड मुक्त हो गया है और 25 जून को इसके सिनेमाघर गोलमाल अगेन के साथ खुल रहे हैं.'