गोलमाल के 13 साल पूरे होने पर रोहित शेट्टी ने कही ये बात... - director rohit shetty
डायरेक्टर रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म गोलमाल 14 जुलाई के दिन रिलीज हुई थी. रविवार को इस फिल्म को रिलीज हुए 13 साल हो गए और इस मौके पर रोहित शेट्टी भावुक होते नजर आए.
मुंबई : डायरेक्टर रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म गोलमाल 14 जुलाई 2006 को रिलीज हुई थी. रविवार को इस फिल्म को रिलीज हुए 13 साल हो गए और इस मौके पर रोहित शेट्टी भावुक होते नजर आए.
रोहित ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट करके लिखा, "तकदीर उन्हें प्यार करती है जो बेखौफ होते हैं... ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत कीजिए और अपने दिल की सुनिए... गोलमाल को 13 साल हो गए हैं. एक फिल्म जिसने मेरी किस्मत बदल दी... हमेशा के लिए."
रोहित शेट्टी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें फिल्म गोलमाल का ऑडियो कैसेट नजर आ रहा है. इसके बाद कैमरा पैन होता है और रोहित शेट्टी के दफ्तर का एंट्रेंस नजर आता है. इसके बाद कैमरा रोहित शेट्टी की सभी फिल्मों के पोस्टर दिखाया जाता है और रोहित शेट्टी कैमरा के सामने से होकर गुजरते हैं.