दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

गोलमाल के 13 साल पूरे होने पर रोहित शेट्टी ने कही ये बात... - director rohit shetty

डायरेक्टर रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म गोलमाल 14 जुलाई के दिन रिलीज हुई थी. रविवार को इस फिल्म को रिलीज हुए 13 साल हो गए और इस मौके पर रोहित शेट्टी भावुक होते नजर आए.

golmaal 13 years director rohit shetty went emotional

By

Published : Jul 20, 2019, 7:02 PM IST

मुंबई : डायरेक्टर रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म गोलमाल 14 जुलाई 2006 को रिलीज हुई थी. रविवार को इस फिल्म को रिलीज हुए 13 साल हो गए और इस मौके पर रोहित शेट्टी भावुक होते नजर आए.

रोहित ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट करके लिखा, "तकदीर उन्हें प्यार करती है जो बेखौफ होते हैं... ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत कीजिए और अपने दिल की सुनिए... गोलमाल को 13 साल हो गए हैं. एक फिल्म जिसने मेरी किस्मत बदल दी... हमेशा के लिए."

रोहित शेट्टी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें फिल्म गोलमाल का ऑडियो कैसेट नजर आ रहा है. इसके बाद कैमरा पैन होता है और रोहित शेट्टी के दफ्तर का एंट्रेंस नजर आता है. इसके बाद कैमरा रोहित शेट्टी की सभी फिल्मों के पोस्टर दिखाया जाता है और रोहित शेट्टी कैमरा के सामने से होकर गुजरते हैं.

वहीं एक इंवेट के दौरान जब रोहित शेट्टी से पूछा गया कि गोलमाल के 13 साल पूरे होने पर उन्हें कितना गर्व महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब भी मेरे से कोई अप गोलमाल के लिए पूछता है तो मुझे वो डयूटी लगती है क्योंकि मुझे ऐसा महसूस होता है कि वह फिल्म अब मेरी न होकर सिर्फ ऑडियंस के लिए रह गई है. फिलहाल गोलमाल को 13 साल हो गए हैं. एक फिल्म जिसने मेरी किस्मत बदल दी.
गोलमाल के 13 साल पूरे होने पर रोहित शेट्टी ने कही ये बात...
फिलहाल इस समय रोहित अपनी आगामी फिल्म 'सूर्यवंशी' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details