दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'गो गोवा गॉन 2' पर बोले कुणाल, जब तक शूटिंग शुरू नहीं होगी यकीन नहीं करूंगा फिल्म बनेगी

कुणाल खेमू ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'मलंग' का प्रचार करते हुए मीडिया से बातचीत में बताया कि 'गो गोवा गॉन 2' की शूटिंग जब तक शुरू नहीं होगी, तब तक मैं यकीन नहीं करूंगा कि यह फिल्म बनेगी.

'Go Goa Gone 2' has logistical issues: Kunal Kemmu
'गो गोवा गॉन 2' के कुछ तार्किक मुद्दे हैं : कुणाल खेमू

By

Published : Jan 28, 2020, 7:31 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 7:43 AM IST

मुंबई:अभिनेता कुणाल खेमू का कहना है कि साल 2013 में आई जॉम्बी-कॉमेडी हिट फिल्म 'गो गोवा गॉन' का सीक्वल तार्किक मुद्दों में से होकर गुजर रहा है, इसलिए पिछले कुछ सालों से इस परियोजना पर काम शुरू नहीं हो सका है.

पढ़ें: 'मलंग' : नए गाने 'फिर ना मिलें कभी' में दिखा प्यार और दर्द

यह पूछे जाने पर कि फिल्म की शूटिंग के शुरू होने की संभावना कब से है? कुणाल ने बताया, 'यह मेरा भी सवाल है क्योंकि मैंने भी इसकी घोषणा पढ़ी है. इसके अलावा मेरे पास और कोई जानकारी नहीं है.

उन्होंने (फिल्म के निर्माता) पिछले तीन सालों में दो बार 'गो गोवा गॉन 2' का ऐलान किया. कुछ लॉजिस्टिक या तार्किक मुद्दे हैं. जब तक हम फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं करेंगे, तब तक मैं यकीन नहीं करूंगा क्योंकि पिछले दो सालों में मैं इस फिल्म को लेकर कई तरह से उत्साहित रहा हूं और यह मेरे दिल के बेहद करीब है.'

कुणाल ने मुंबई में अपनी आगामी फिल्म 'मलंग' का प्रचार करते हुए मीडिया से बात की.

निर्माताओं के मुताबिक, मूल फिल्म की कहानी जहां खत्म हुई थी वहीं से इसकी कहानी शुरू होगी. फिल्म में हर कलाकार के अपने किरदारों को दोहराने की उम्मीद जताई जा रही है.

बता दें कि 'गो गोवा गॉन' में कुणाल खेमू के अलावा सैफ अली खान, वीर दास और आनंद तिवारी भी नजर आए थे. इस फिल्म में दिखाया जाता है कि तीन दोस्त गोवा की ट्रिप पर जाते है लेकिन वह ट्रिप उनके बुरे सपने जैसी साबित होती है.

कुणाल खेमू इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'मलंग' के प्रमोशन में बिजी है. डायरेक्टर मोहित सूरी की इस फिल्म में कुणाल खेमू के अलावा अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी भी नजर आएंगी. यह फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होगी.

इनपुट-आईएएनएस

Last Updated : Feb 28, 2020, 7:43 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details