दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'गली बॉय', 'दिल्ली क्राइम' ने एशियन अकेडमी अवॉर्ड्स में जीता खिताब - आलिया भट्ट

रणवीर सिंह स्टारर 'गली बॉय' और शेफाली शाह स्टारर नेटफ्लिक्स की क्राइम थ्रिलर सीरीज 'दिल्ली क्राइम' ने एशियन अकेडमी अवॉर्ड्स में कई अवॉर्ड्स हासिल किए.

delhi crime

By

Published : Oct 17, 2019, 5:37 PM IST

मुंबईः 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए इंडिया की ऑफिशियल एंट्री फिल्म बनीं रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर 'गली बॉय' एशियन अकेडमी क्रिएटिव अवॉर्ड्स सेरेमनी के रीजनल फाइनल्स में 'बेस्ट फिल्म ऑफ द इंडिया' का खिताब जीती है.

इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए फरहान अख्तर ने ट्वीट किया और पूरी टीम को मुबारकरबाद दी.

अभिनेता ने टवीट में लिखा, 'गली बॉय एशियन क्रिएटिव अवॉर्ड्स के रिजनल फाइनल्स में बेस्ट फिल्म फ्रॉम इंडिया का खिताब जीती है. मुबारकबाद टीम.'

पढ़ें- 'गली बॉय' हुई ऑस्कर में एंट्री के लिए सेलेक्ट, जोया अख्तर हुईं थ्रिल्ड!

जोया अख्तर की डायरेक्टोरियल फिल्म के अलावा नेटफ्लिक्स की 'दिल्ली क्राइम' सीरीज ने भी कई कैटेगरी में अवॉर्ड्स हासिल किए हैं.
एक्टर शेफाली शाह ने लीडिंग रोल के लिए 'बेस्ट एक्टर' का अवॉर्ड जीता और उसी के साथ रिची मेहता ने 'बेस्ट डायरेक्शन' और 'ओरिजिनल स्क्रीनप्ले', बेवेर्ली मिल्स ने 'बेस्ट एडिटिंग' और स्ट्रीमिंग सर्विस के लिए 'ओरिजिनल प्रोग्रामिंग' का अवॉर्ड जीता है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details