दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

‘मूवी मस्ती विद मनीष' में मनीष पॉल ने तब्बू को दिया अनोखा उपहार! - gift to tabu

मनीष पॉल ने तब्बू को गिफ्ट दिया है. उन्होंने अंधाधुन में अभिनेत्री के शानदार प्रदर्शन की सराहना के लिए यह गिफ्ट दिया है.

tabu
tabu

By

Published : Dec 1, 2020, 10:33 PM IST

मुंबई : मल्टी-टैलेंटेड एक्टर और होस्ट मनीष पॉल ने अपने शो पर अभिनेत्री तब्बू को एक अनोखा पोस्टर गिफ्ट किया, जिसमें उन्होंने अंधाधुन में अभिनेत्री के शानदार प्रदर्शन की सराहना की, जिसे तब्बू ने सोशल मीडिया पर साझा किया.

तब्बू ने मनीष पॉल के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया पर जानकारी दी, जिसमें अभिनेता एक म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के साथ अंधधुन का पोस्टर पेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

अभिनेत्री ने कहा, धन्यवाद मनीष पॉल, यह मेरी वाल पर बहुत अच्छा लग रहा है.

जिस पर मनीष पॉल ने जवाब देते हुए कहा, मैम यह मेरे लिए ख़ुशी की बात है.

पढ़ें :-अपनी अपकमिंग मूवी दुर्गामती को लेकर जानें क्या कहती हैं भूमि पेडनेकर

मनीष पॉल ने शो 'मूवी मस्ती विद मनीष' में अभिनेत्री आई हुई थी, जिसमें तब्बू ने पोस्टर के लिए अपनी इच्छा व्यक्त की. जैसा कि अभिनेत्री को पोस्टर पसंद आया, मनीश पॉल ने तब्बू को वही पेशकश की, जो तब्बू ने गर्व के साथ अपने वाल पर दिखाई है. तब्बू ने सोशल मीडिया पर मनीष पॉल द्वारा दिया गया उपहार दिखाते हुए आभार व्यक्त किया.

वर्कफ्रंट पर, मनीष पॉल वर्तमान में राज मेहता द्वारा निर्देशित धर्मा प्रोडक्शन की जुग जुग जियो की शूटिंग में व्यस्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details