दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जोया सुनाने जा रही हैं 'घोस्ट स्टोरीज'! - netflix original

4 कमाल के फिल्ममेकर्स जोया अख्तर, अनुराग कश्यप, करण जौहर और दिबाकर बनर्जी अपने अपकमिंग मास्टरपीस 'घोस्ट स्टोरीज' को बनाने में जुट गए हैं. फिल्म के लिए आज से शूटिंग शुरू हो गई है.

zoya

By

Published : Aug 17, 2019, 10:09 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 6:38 AM IST

मुंबईः फिल्ममेकर जोया अख्तर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' की शूटिंग शुरू की. फिल्ममेकर ने फिल्म की शूटिंग की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के क्लैप की एक फोटो शेयर करते हुए दी.

पढ़ें- जोया अख्तर की फिल्म में नज़र आएंगे जाह्नवी कपूर और विजय वर्मा


जोया ने फिल्म का क्लैप शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, "रोलिंग और रोकिंग #घोस्टस्टोरीज #मेरी 7वीं फिल्म #आईलवशॉर्टफिल्म्स @janhvikapoor @itsvijayverma #टाइगरबेबी #आरएसवीपी @netflix_in @ karanjohar @anuragkashyap10 #दिबाकरबनर्जी."

फिल्ममेकर्स अनुराग कश्यप, करण जौहर, दिबाकर बनर्जी फिल्म लस्ट स्टोरीज के बाद दोबारा साथ आ रहे हैं और साथ ला रहे हैं भूतों की चिल-पिल कहानियां. अपनी ही तरह की फिल्में बनाने वाले ये फिल्ममेकर्स जब एक साथ आएंगे तो कुछ फन के साथ अलग तरह का कोंटेंट देखने को मिलेगा ही. नेटफ्लिक्स इंडिया की इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं टाइगर बेबी प्रोडक्शन और आरएसवीपी प्रोडक्शन्स.
Last Updated : Sep 27, 2019, 6:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details