दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जॉर्जिया ने अरबाज से शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा - अरबाज खान

जॉर्जिया एंड्रियानी और अरबाज खान की शादी की खबर अक्सर ही आती रहती हैं. एक इंटरव्यू में जब जॉर्जिया से दोनों की शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सब अफवाह है. अगर करेंगे तो हम खुद सभी को बता देंगे.

Georgia andriani, arbaaz khan, Georgia andriani on marriage rumours with arbaaz khan, जॉर्जिया एंड्रियानी, अरबाज खान, जॉर्जिया ने अरबाज से शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा
जॉर्जिया ने अरबाज से शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा-अफवाहों से दूर रहें

By

Published : Apr 19, 2020, 7:08 PM IST

मुंबई : जॉर्जिया एंड्रियानी और अरबाज खान के रिलेशनशिप की खबरें अक्सर चर्चा में रहती हैं. इसी बीच जॉर्जिया ने एक इंटरव्यू में अरबाज खान के साथ शादी को लेकर बात की है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक जॉर्जिया ने कहा कि शादी की अफवाह आती रहती है. यह तब होता है जब आप किसी ऐसे व्यक्ति से जुड़े होते हैं जो इंडस्ट्री में काफी मशहूर होता है. मैंने अरबाज संग दोस्ती की तो मैंने यह भी स्वीकार किया कि लोग बातें बनाएंगे.

मैंने कई इंटरव्यू दिए जहां मुझसे मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में पूछा गया. मैंने सभी का खुशी-खुशी जवाब भी दिया. लेकिन शादी की बात अफवाह है और मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.

इससे पहले भी जॉर्जिया ने अरबाज खान के साथ अपने रिलेशन और अरबाज के बेटे और भाई सलमान खान को लेकर भी बात की थी. अरबाज के साथ अपने रिलेशन को लेकर जॉर्जिया ने कहा था कि अरबाज की पॉजिटिविटी मुझे आगे बढ़ाती है.

वह मुझे हमेशा बैलेंस रखते हैं. मैं अपनी परियों की दुनिया में रहती हूं, लेकिन वह मुझे रियल दुनिया में रखते हैं. मुझे उनकी स्माइल बहुत पसंद है और यही हम दोनों को जोड़े रखती है. हम हर वक्त मजे करते हैं और हंसते रहते हैं.

अरबाज से शादी के सवाल पर जॉर्जिया ने कहा था, 'अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकते. जब सब पक्का हो जाएगा तो हम इसकी अनाउंसमेंट खुद कर देंगे.' जॉर्जिया ने अरबाज के बेटे अरहान खान को लेकर भी बात की थी.

जॉर्जिया ने कहा था, 'अरहान बहुत अच्छा है. वह अपने पिता की तरह है, वह भी बिल्कुल मजाकिया है. हम दोनों भी एक दूसरे के साथ मजाक करते रहते हैं. मैंने सलमान खान की ‘मैंने प्यार किया’ देखी है और अरहान मुझे उस दौर के सलमान खान की याद दिलाते हैं. वह बिल्कुल उनकी तरह हैं जिस तरह से वह बात करते हैं, व्यवहार करते हैं वह बिल्कुल सलमान जैसा है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details