दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

गीता बसरा-हरभजन सिंह ने बेटे का ये रखा नाम, देखें नन्हें मेहमान की पहली झलक - पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह

अब हरभजन और गीता ने अपने नन्हे मेहमाना के नाम से पर्दा उठाया है और साथ ही एक तस्वीर साझा की है. गीता ने सोमवार को अपने बेटे की तस्वीर के साथ एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे का नाम भी बताया है.

गीता बसरा-हरभजन सिंह
गीता बसरा-हरभजन सिंह

By

Published : Jul 26, 2021, 5:26 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा (Geeta Basra) और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के घर बीती 10 जुलाई को बेटे ने जन्म लिया था. हरभजन ने यह खुशखबरी खुद सोशल मीडिया पर साझा की थी. अब हरभजन और गीता ने अपने नन्हे मेहमाना के नाम से पर्दा उठाया है और साथ ही एक तस्वीर साझा की है.

गीता ने सोमवार को अपने बेटे की तस्वीर के साथ एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे का नाम भी बताया है. बता दें, हरभजन और गीता ने अपने बेटे का नाम जोवन वीर (Jovan Veer) रखा है.

बता दें, हरभजन के घर बेटे होने की खबर सुनने के बाद भज्जी के फैंस ने उन्हें खूब शुभकामनाएं दी थी. हरभजन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा था कि उनकी पत्नी और बेटा दोनों ही स्वस्थ हैं. बता दें, हरभजन और गीता को कई बार स्पॉट होते देखा गया है. कपल ने मार्च में खुलासा किया था कि जुलाई में उनके घर दूसरा मेहमान आने वाला है.

ये भी पढे़ं : राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी का पक्ष लेने पर बुरी फंसीं राखी सावंत, यूजर बोला 'घटिया औरत'

अब कपल के फैंस को उनके दूसरे बेटे की पहली झलक का इंतजार भी खत्म हो गया है. हरभजन ने कहा था कि बेटे के जन्म होने से उनका परिवार अब पूरा हो गया है. भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन समेत कई क्रिकेटर्स ने 'भज्जी' को शुभकामनाएं दी थी.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही गीता बसरा की गोदभराई की रस्म हुई थी. कपल के इस फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. बता दें, लंबे समय तक डेट करने के बाद गीता और हरभजन ने 29 अक्टूबर 2015 को शादी रचा ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details