हैदराबाद :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान (Shahrukh khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) और बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) इन दिनों सर्बिया (Serbia) में एक क्रिएटिव ट्रिप पर हैं. गौरी खान ने वहां से बेटी सुहाना संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें मां-बेटी का बहुत ही ग्लैमरस अंदाज देखने को मिल रहा है. बता दें, गौरी एक इंटीनियर डिजाइनर हैं और काम के चलते सर्बिया में हैं.
गौरी खान ने इंस्टाग्राम (Gauri Khan) पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, वो सर्बिया के चर्च सेंट सावा के बाहर की हैं. तस्वीरों में अगर मां-बेटी के लुक पर गौर करे तो गौरी खान का अंदाज बहुत ही अलग दिख रहा है. वह मिलिट्री ग्रीन हॉट शॉट जैकेट में हैं और बेटी सुहाना खान ने फ्लोरल क्रॉप टॉप पहना हुआ है.
फैंस को पसंद आ रहा मां-बेटी का लुक