दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रियलिटी टीवी शोज में स्वीकारा जाना गजब का एहसास : गौहर खान - स्वीकारा जाना गजब का एहसास

गौहर खान एक्टिंग को अपना पहला प्यार मानती हैं. गौहर ने बताया अभिनय मेरा पहला प्यार है इसलिए कैमरे के सामने मैं जब भी होती हूं, खुश होती हूं, लेकिन मुझे रियलिटी स्पेस में भी भरपूर मजा आया है.

गौहर खान
गौहर खान

By

Published : Feb 1, 2021, 4:41 PM IST

मुंबई : गौहर खान फिल्म, ओटीटी और टेलीविजन जैसे कई माध्यमों में काम कर चुकी हैं. गौहर एक्टिंग को अपना पहला प्यार मानती हैं, लेकिन रियलिटी शोज में उन्हें जिस तरह की स्वीकृति मिली है उसे भूलाना उनके लिए नामुमकिन है. साल 2009 में गौहर ने 'झलक दिखला जा' के साथ रियलिटी शो में कदम रखा.

इसके बाद वह 'द खान सिस्टर्स', 'बिग बॉस 7', 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 5' में भी शामिल हुईं. अभी हाल ही में 'तूफानी सीनियर' के तौर पर वह 'बिग बॉस' के जारी 14वें सीजन में भी नजर आईं.

गौहर ने बताया अभिनय मेरा पहला प्यार है, इसलिए कैमरे के सामने मैं जब भी होती हूं, खुश होती हूं, लेकिन मुझे रिएलिटी स्पेस में भी भरपूर मजा आया है.

पढ़ें : 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज होने तक फोन बंद रखेंगे आमिर खान, जानें कारण


उन्होंने आगे कहा रियलिटी स्पेस में मुझे जिस तरह की स्वीकृति मिली, वह गजब का रहा, इसलिए मैं यह बिल्कुल भी नहीं कहूंगी कि मुझे इसमें कोई मजा नहीं आया है. मैंने इसे भी एन्जॉय किया है, लेकिन मेरे लिए जब मैं कैमरे के सामने परफॉर्म कर रही होती हूं, तो वह एक अलग बात होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details